जयपुर. सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. दीपावली के समय दोनों कीमती धातुएं अपनी सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. अगर आप आज दीपावली के त्योहार पर सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो एक बार जयपुर में इनकी रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 30 अक्टूबर को फिर सोना चांदी के दाम स्थिर है.
जयपुर सर्राफा बाजार में पिछले 24 घंटे में सोने और चांदी के भावों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आपको बता दें कि 2 दिन पहले सोना और चांदी के भाव स्थित थे, फिर कल भाव गिरे और आज इसके भावों में 800 रुपए की बढ़ोतरी हुई है अब इसके भाव 81,400 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. वहीं, जेवराती सोने के भावों में भी 750 रुपए की बढ़ोतरी आई है, अब इसके भाव 76,300 रुपए प्रति दस ग्राम है. इधर, चांदी के भावों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. आज चांदी के भावों में 1500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है आज उसके भाव 1,00,500 रुपए हो गए है.
बिक्री में भी 35% वृद्धि हुई
बाजारों में दिवाली से पहले खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है. जयपुर, कोटा, बीकानेर और उदयपुर के प्रमुख बाजारों में विशेष आकर्षण देखने को मिल रहा है. सोना चांदी के गहनों की बिक्री में भी 35% वृद्धि दर्ज की जा रही है. कल हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्योहार दीपावली का अवसर पर घरों में मुख्य रूप से सोने की खरीदारी का विशेष महत्व होता है. ऐसे में आज और कल सोने के भाव में और बड़ा बदलाव आ सकता है.
महंगे होंगे सोना चांदी के गहने
सर्राफा व्यापारी पूरणमल सोनी ने बताया भारतीय बाजार में भी त्योहारी और वेडिंग सीजन करीब आ गया है. इसकी वजह से हर दिन सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. दीपावली पर इनके भावों में और अधिक बढ़ोतरी होगी, चांदी तो एक लाख रुपए पार हो चुकी है. सोनी ने बताया कि त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ रेट पर पहुंचने की वजह से सर्राफा बाजार में ग्राहकों की कमी भी नजर आ रही है. ज्यादातर ग्राहक सोना खरीदने की जगह मुनाफा कमाने के लिए सोना बेचने पहुंच रहे हैं. ऐसे में जब तक सोने के भाव स्थिर नहीं होंगे. बाजार में भी अस्थिरता का माहौल बना रहेगा, लेकिन अब त्योहारों में बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है.
Tags: Gold late today, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 10:37 IST