नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नया बीमा प्लान ‘ग्रुप माइक्रो टर्म इंश्योरेंस प्लान’ लॉन्च किया है, जो माइक्रो फाइनेंस संस्थानों, सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूहों के लिए है. यह सिंगल प्रीमियम प्लान है और खासतौर पर उन समूहों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिनके पास 50 या उससे अधिक सदस्य हैं. इस पॉलिसी में 5 हजार से 2 लाख रुपये तक का सम एश्योर्ड होता है और इसे 1 महीने से लेकर 10 साल तक के लिए चुना जा सकता है. खास बात यह है कि इसमें कोई मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता नहीं है.
एलआईसी का यह नया प्लान समूहों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लाया गया है, खासकर माइक्रो फाइनेंस और एनजीओ जैसी संस्थाओं के लिए. इसके मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं.
यह एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है, यानी केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
पॉलिसी उन समूहों के लिए है जिनके पास 50 या उससे अधिक सदस्य हों.
सम एश्योर्ड की सीमा 5,000 से 2 लाख रुपये तक रखी गई है.
यह प्लान 1 महीने से लेकर 10 साल तक के समय के लिए लिया जा सकता है.
अगर पति-पत्नी दोनों किसी संस्थान में कार्यरत हैं, तो वे इसे संयुक्त रूप से ले सकते हैं.
इस पॉलिसी में किसी प्रकार के मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता नहीं है.
किसे मिलेगा लाभ और कब नहीं मिलेगा?
इस पॉलिसी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि असंगठित क्षेत्रों के कर्मचारी भी इससे लाभ उठा सकते हैं. अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी. हालांकि, अगर पॉलिसीधारक किसी कारणवश समूह से निकलता है या तय उम्र सीमा पार हो जाती है, तो पॉलिसी रद्द हो सकती है.
एलआईसी के शेयरों की वर्तमान स्थिति
सोमवार को एलआईसी के शेयरों में 1.5% की बढ़त देखने को मिली. हालांकि, पिछले महीने के दौरान इसमें करीब 8% की गिरावट भी आई है. यह शेयर मई 2022 में लिस्ट हुआ था, और अब तक इसमें 14% से अधिक की बढ़त आई है.
Tags: Business news, Life Insurance
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 21:06 IST