घूमने-फिरने वालों के लिए आया नया क्रेडिट कार्ड, ट्रैवल बुकिंग बुकिंग पर 6% तक कैशबैक, लाउंज एक्सेस समेत मिलेंगे ये फायदे

नई दिल्ली. अगर आप आए दिन ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म मेकमायट्रिप (MakeMyTrip-MMT) के जरिए बुकिंग करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, फेस्टिव सीजन में आईसीआईसीआई बैंक और मेकमायट्रिप ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कॉर्ड MakeMyTrip ICICI Bank Credit Card पेश किया है. इस कार्ड के जरिए फ्लाइट्स, होटल्स, कैब और बस बुकिंग पर आकर्षक डील मिलेगी.

खास बात है कि इसमें ग्राहक को 2 अलग-अलग कार्ड मिलेंगे. एक कार्ड मास्टरकार्ड नेटवर्क का होगा जबकि दूसरा रूपे नेटवर्क का कार्ड होगा. दोनों कार्ड एक साथ जारी किए जाएंगे. RuPay कार्ड को UPI से लिंक किया जा सकता है. ग्राहक को मायकैश (myCash) के तहत रिवॉर्ड प्वॉइंट्स मिलेंगे. ये रिवॉर्ड प्वॉइंट कभी एक्सपायर नहीं होते. एक मायकैश की वैल्यू एक रुपये के बराबर होती है.

FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 17:01 IST

Source link