NPS Vatsalya स्कीम को पहले दिन मिला बंपर रिस्पॉन्स, करिए सालाना ₹10,000 जमा, 60 साल बाद बच्चे को मिलेगा 11 करोड़

नई दिल्ली. एनपीएस वात्सल्य (NPS Vatsalya) स्कीम को लॉन्च होने के बाद पहले दिन ही करीब 9,700 नाबालिग सब्सक्राइबर मिल गए. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 18 सितंबर को आधिकारिक तौर पर एनपीएस वात्सल्य योजना की शुरुआत की. इस योजना की घोषणा जुलाई में पेश पूर्ण बजट क दौरान की थी.

एनपीएस वात्सल्य योजना को मैनेज करने वाले पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने कहा कि लॉन्च के पहले दिन एनपीएस वात्सल्य को अच्छी प्रतिक्रिया मिली. पॉइंट्स ऑफ प्रेजेंस (पीओपी) और ई-एनपीएस पोर्टल के माध्यम से 9,705 नाबालिग सब्सक्राइबर इस योजना से जुड़े. इसमें से 2,197 अकाउंट ई-एनपीएस पोर्टल के जरिए खोले गए.

सेविंग-कम-रिटायरमेंट स्कीम है NPS Vatsalya 
एनपीएस वात्सल्य योजना सेविंग-कम-रिटायरमेंट स्कीम है. इस स्कीम में निवेश करके आप भी अपने बच्चों के लिए मोटा फंड जमा कर सकते हैं. अगर आप 10 हजार रुपये का सालाना निवेश करते हैं तो आपके बच्चे करोड़पति बन सकते हैं.

18 साल के बाद बच्चे के नाम हो जाएगा अकाउंट
पीएफआरडीए के मुताबिक, जब बच्चा 18 साल का हो जाता है, तो अकाउंट को ऑटोमैटिकली बच्चे के नाम से एनपीएस टियर-1 खाते में बदल दिया जाएगा.

एनपीएस वात्सल्य कैलकुलेटर
अगर माता-पिता 18 साल तक हर साल 10,000 रुपये जमा करते हैं, तो इस अवधि के अंत तक 10% की अपेक्षित रिटर्न दर (RoR) के हिसाब से लगभग 5 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा.



Source link

Leave a Comment