नई दिल्ली. बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता हर माता-पिता को रहती है. लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस चिंता का एक छोटा-सा हल है- सुकन्या समृद्धि योजना (SSY). अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी का भविष्य सुरक्षित और मजबूत हो, तो यह योजना आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकती है. इस योजना के तहत आप न केवल अपनी बेटी के शिक्षा और शादी के लिए बचत कर सकते हैं, बल्कि टैक्स में भी छूट का लाभ उठा सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक छोटी बचत योजना (Small Saving Scheme) है, जो विशेष रूप से लड़कियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत, इस योजना के अंतर्गत जमा की गई राशि पर 8.2% का ब्याज मिलता है. हालांकि इस पर सरकार समय-समय पर ब्याज दरों का अवलोकन करती रहती है. भविष्य में यह बदल भी सकता है. खास बात यह है कि इस पर मिलने वाला ब्याज और मच्योरिटी अमाउंट पूरी तरह से टैक्स-फ्री है. यह योजना उन माता-पिता के लिए बेहद लाभकारी है, जिनकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है.
SSY अकाउंट कैसे खोलें?
सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खोलना बेहद सरल है. आप इसे किसी भी अधिकृत बैंक शाखा या डाकघर में जाकर खोल सकते हैं. इसके अलावा, आप इसे नेट बैंकिंग की सुविधा के माध्यम से ऑनलाइन भी सेट-अप कर सकते हैं. अकाउंट खोलने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जिनमें लाभार्थी का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता या अभिभावक का एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ शामिल हैं. इन सभी दस्तावेजों के साथ आपको SSY अकाउंट का फॉर्म भरकर जमा करना होगा.
कितनी राशि जमा की जा सकती है?
SSY अकाउंट में आप कम से कम 250 रुपए से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक की राशि जमा कर सकते हैं. यह एक फ्लेक्सिबल योजना है, जहां आप अपनी सहूलियत के अनुसार सालाना राशि जमा कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि आपकी जमा की गई राशि पर 8.2% की उच्च दर से ब्याज मिलेगा, जो इस योजना को और भी आकर्षक बनाता है.
रकम जमा करने की अवधि
इस योजना के तहत खाता खोलने की तारीख से 21 साल तक यह अकाउंट सक्रिय रहता है. हालांकि, आपको केवल पहले 15 साल तक ही इसमें जमा करना होता है. उसके बाद खाता तब तक ब्याज कमाता रहेगा, जब तक कि 21 साल की अवधि पूरी न हो जाए. यह योजना आपकी बेटी के शादी और उच्च शिक्षा के खर्चों को आसानी से पूरा करने में मदद करेगी.
ऑनलाइन SSY अकाउंट खोलने की सुविधा
हालांकि वर्तमान में SSY अकाउंट पूरी तरह से ऑनलाइन नहीं खोला जा सकता, लेकिन आप इसे बैंक या डाकघर में जाकर मैन्युअली खोल सकते हैं और बाद में नेटबैंकिंग की सुविधा से स्थायी निर्देश सेट कर सकते हैं. इससे आपको बार-बार बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप अपने अकाउंट में ऑनलाइन राशि जमा कर सकते हैं.
SSY में डिफॉल्ट होने पर क्या करें?
अगर किसी कारणवश आप किसी वर्ष जमा राशि नहीं डाल पाते हैं, तो आपका अकाउंट ‘अकाउंट अंडर डिफॉल्ट’ की स्थिति में आ सकता है. इसे फिर से सक्रिय करने के लिए आपको 50 रुपए प्रति वर्ष के जुर्माने के साथ पिछली बकाया राशि जमा करनी होगी. सबसे बड़ी बात यह है कि आप अपने अकाउंट को 15 साल तक पुनः सक्रिय कर सकते हैं.
यह योजना केवल आर्थिक लाभ नहीं, बल्कि आपकी बेटी के भविष्य को सुनहरा बनाने का मौका भी देती है. सुकन्या समृद्धि योजना की खासियत यह है कि इसमें मिलने वाला ब्याज बाजार की दूसरी योजनाओं के मुकाबले काफी ज्यादा होता है. साथ ही, सरकार की इस योजना पर पूरी तरह से टैक्स छूट भी मिलती है, जो इसे और भी आकर्षक बनाती है. इस योजना के अंतर्गत माता-पिता अपनी दो बेटियों के लिए दो अलग-अलग अकाउंट खोल सकते हैं, और यदि किसी परिवार में जुड़वा बेटियों का जन्म होता है, तो तीसरा अकाउंट भी खोला जा सकता है.
कम समय में बड़ी बचत
SSY की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि कम निवेश से भी आप बड़ी बचत कर सकते हैं. यह योजना उन माता-पिता के लिए है जो अपनी बेटी के भविष्य के लिए एक निश्चित और सुरक्षित रास्ता तलाश रहे हैं. छोटे निवेश से आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के बड़े खर्चों को आसानी से कवर कर सकते हैं.
Tags: Business news, Small Saving Schemes, Sukanya samriddhi, Sukanya samriddhi scheme
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 06:24 IST