पटना. आज धनतेरस के पावन अवसर पर देशभर की तरह पटना के बाजारों में भी एक अलग ही रौनक देखने को मिल रही है. लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए उमड़े हुए हैं. धनतेरस पर सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी का विशेष महत्व है, और इसी परंपरा को निभाते हुए इस साल भी लोग बड़ी मात्रा में सोने-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि, इस बार सोने की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं, इसके बावजूद खरीदारी में कोई कमी नहीं आई है.
आज 24 कैरेट सोने की कीमत 79500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है, जो अब तक की सबसे अधिक कीमत है. 22 कैरेट सोने का भाव भी 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, वहीं 18 कैरेट का सोना भी बढ़कर 62,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. इसके बावजूद लोग इस शुभ अवसर पर अपने लिए सोने के आभूषणों की खरीदारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, धनतेरस पर सोने की खरीदारी करने से आर्थिक समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है, और इसी विश्वास के चलते लोग बढ़ती कीमतों को नजरअंदाज करते हुए भी आभूषण खरीद रहे हैं.
चांदी की कीमतों में स्थिरता से राहत
सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के विपरीत, चांदी के भाव में स्थिरता बनी हुई है. चांदी का भाव आज 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम है, जिससे लोग चांदी के आभूषणों और सिक्कों की भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. पुराने चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बना हुआ है, जो चांदी खरीदने वालों के लिए एक अच्छा अवसर है.
पुराने सोने के आभूषणों के एक्सचेंज रेट में भी बढ़ोतरी
इस बार सोने की बढ़ती कीमतों का लाभ पुराने आभूषण बेचने वालों को भी मिल रहा है. 22 कैरेट पुराने सोने के आभूषणों का एक्सचेंज रेट आज 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कल के मुकाबले अधिक है. 18 कैरेट के पुराने आभूषणों का रेट भी बढ़कर 60,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. यह बढ़ोतरी उन लोगों के लिए लाभदायक साबित हो रही है, जो अपने पुराने आभूषणों को एक्सचेंज कराना चाहते हैं. धनतेरस के इस पर्व पर बाजारों में उमड़ी भीड़ और लोगों का बढ़-चढ़कर खरीदारी करना यह दर्शाता है कि लोगों में इस त्योहार को लेकर विशेष उत्साह है. चाहे सोने की कीमतें उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हों या चांदी की कीमत स्थिर हो, बाजार में रौनक और लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है.
Tags: Bihar News, Gold business, Gold price News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 14:05 IST