पटना. पटना में शादी-ब्याह का सीजन पूरी रफ्तार पर है. इस वजह से सर्राफा बाजार में गहनों की मांग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. दुल्हन के गहनों की खरीदारी को लेकर बाजार में रौनक छाई हुई है. इस रौनक ने सोने और चांदी की कीमतों की रौनक भी बढ़ा दी है. सोने और चांदी की कीमतें भी तेजी से बढ़ रही है. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि गहनों की बढ़ती मांग और सीजन की धूम के चलते आने वाले दिनों में इनकी कीमतें और बढ़ सकती हैं. ऐसे में खरीदारी के इच्छुक लोगों के लिए यह समय सही माना जा रहा है.
आज क्या है रेट
आज यानी 04 दिसंबर को एक बार फिर कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. 24 कैरेट सोने की कीमत 03 दिसंबर के मुकाबले 76400 रुपए से बढ़कर 76700 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 71000 रुपए से बढ़कर 71300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 18 कैरेट सोने की कीमतों में भी बढ़ोतरी होते हुए 59000 रुपए से बढ़कर 59250 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
क्या है चांदी का भाव
चांदी के भाव में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. 03 दिसंबर के तरह आज भी चांदी 89000रुपए प्रति किलो बिक रही है. इसी प्रकार, चांदी के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी पहले जैसा ही है. आज चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 82000 रुपए प्रति किलो है.
पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट क्या है
आज, पटना के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 71000 रुपए से बढ़कर 71300 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि 18 कैरेट वाले पुराने आभूषणों के एक्सचेंज रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह आज भी 57750 रुपए प्रति 10 ग्राम है. लोगों सोने की खरीदारी के साथ साथ पुराने आभूषणों को एक्सचेंज भी करवा रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 06:04 IST