Investment Tips : क्या आप हर महीने 50,000 रुपये कमाने वाले भी करोड़पति बन सकते हैं. यह असंभव नहीं है, बल्कि कंपाउंडिंग का जादू और 8-4-3 का रूल आपको करोड़पति बनने में मदद कर सकता है. यह नियम आपको बताता है कि सही निवेश रणनीति से आपका पैसा कैसे तेजी से बढ़ सकता है. अब सवाल यह है कि 50 हजार कमाने वाला एक शख्स कितने वर्षों में करोड़पति बन सकता है. यदि आप सोचते हैं कि 20 से 30 साल लगेंगे तो आप बिलकुल गलत सोच रहे हैं. मात्र 15 वर्षों में ही एक करोड़ रुपये के मालिक बन सकते हैं. चलिए समझते हैं पूरा गुना-गणित.
कंपाउंडिंग का फॉर्मूला
कंपाउंडिंग, निवेश की वह शक्ति है जिससे आपका पैसा हर साल बढ़ता ही चला जाता है और वह भी ज्यादा स्पीड से. इसमें आपके द्वारा किए निवेश पर मिलने वाले रिटर्न को फिर से निवेश कर दिया जाता है, जिससे निवेश की राशि बार-बार बढ़ती है. इसी को ‘चक्रवृद्धि ब्याज’ कहा जाता है. यह प्रक्रिया लॉन्ग टर्म में बड़ी राशि बनाने में मदद करती है.
8-4-3 नियम कैसे करेगा काम
8-4-3 का रूल कंपाउंडिंग का एक विशेष तरीका है, जिससे निवेशक अपने पैसे पर काफी तेजी से रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इस नियम को एक उदाहरण से समझते हैं- मान लीजिए आपकी मासिक सैलरी 50,000 रुपये है और आप इसमें से 20,000 रुपये हर महीने किसी ऐसे एसेट क्लास (जैसे शेयर्स, बॉन्ड्स, बैंक एफडी आदि) में निवेश करते हैं, जो सालाना 12 फीसदी का रिटर्न देता है.
पहले 8 साल में 20,000 रुपये के मासिक निवेश से आपका कुल फंड 32 लाख रुपयों तक पहुंच जाएगा. उसके अगले 4 साल में उसी दर पर आपका फंड 64 लाख रुपये का हो जाएगा. अगले 3 साल (कुल 12 वर्षों के बाद) में यदि आप 20,000 रुपये महीने का निवेश जारी रखते हैं तो 64 लाख रुपये का फंड बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो जाएगा. इस प्रकार, 15 साल में आपका सपना करोड़पति बनने का पूरा हो सकता है.
निवेश करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें
हालांकि यह नियम आपको करोड़पति बनने का आसान रास्ता दिखाता है, लेकिन हर प्रकार के निवेश में जोखिम होता है. यह भी जरूरी नहीं कि आप आपको 12 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिलता ही रहेगा. इसलिए, किसी भी एसेट क्लास (जैसे शेयर्स, बॉन्ड्स, म्यूचुअल फंड्स या बैंक एफडी) में निवेश करने से पहले एक सर्टिफाइड निवेश सलाहकार से परामर्श करना ज़रूरी है.
कंपाउंडिंग का लाभ उठाने के लिए धैर्य, अनुशासन और नियमित निवेश की आवश्यकता होती है. यह नियम उन्हीं लोगों के लिए कारगर है, जो लंबी अवधि तक निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 8-4-3 नियम के सही उपयोग से आप अपनी आर्थिक स्थिति को न केवल मजबूत कर सकते हैं, बल्कि अपने करोड़पति बनने के सपने को भी साकार कर सकते हैं.
Tags: Investment scheme, Investment tips
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 17:52 IST