PhonePe ने लॉन्च किया प्री-अप्रूव्ड टर्म लाइफ इंश्योरेंस, बिना इनकम प्रूफ के मिलेगा बीमा

नई दिल्ली. दिग्गज पेमेंट कंपनी फोनपे (PhonePe) ने शुक्रवार को अपने प्लेटफॉर्म पर प्री-अप्रूव्ड टर्म लाइफ इंश्योरेंस फीचर शुरू करने की घोषणा की. इस फीचर का मकसद पॉलिसी खरीदते समय इनकम के प्रूफ की जरूरत को खत्म कर लाखों भारतीयों के लिए इंश्योरेंस कवरेज को ज्यादा सुलभ और अफोर्डेबल बनाना है.

इस लॉन्च के साथ फोनपे भारत में फाइनेंशियल इंक्लूजन के एक नए युग की शुरुआत कर रहा है, जिसमें इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को समावेशी बनाया गया है, साथ ही इनकम वेरिफिकेशन की जरूरत के बिना लाइफ इंश्योरेंस कवरेज तक क्विक और सुविधाजनक एक्सेस का लाभ भी दिया गया है.

3 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा
कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर इस सुविधा को सक्षम करने के लिए प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है. यह पार्टनरशिप इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स को अब ज्यादा यूजर्स के साथ 3 करोड़ से ज्यादा लोगों की सहायता करती है, जो पहले इनकम प्रूफ की कमी के कारण टर्म इंश्योरेंस का फायदा नहीं उठा पाते थे.

इन लोगों के फायदेमंद होगा 
लाखों फोनपे यूजर्स जिनमें मर्चेंट्स, गिग वर्कर और कई अन्य यूजर्स ग्रुप शामिल हैं, जिनके पास सैलरी या इनकम का फॉर्मल प्रूफ नहीं है, वे अब फोनपे प्लेटफॉर्म पर टर्म इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स का फायदा उठा सकते हैं. वास्तव में कंपनी इस ऑफर को बहुत ज्यादा बढ़ाने और इस साल के अंत तक इसे 5 करोड़ यूजर्स तक पहुंचाने के लिए अपनी पहुंच का विस्तार करने पर काम कर रही है.

फोनपे इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेज के सीईओ विशाल गुप्ता ने कहा, ”हम अपने प्लेटफॉर्म पर प्री-अप्रूव्ड सम एश्योर्ड सुविधा के लॉन्च की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं. इस लॉन्च का मकसद भारतीयों के लिए प्रोडक्ट्स को ज्यादा सुलभ और किफायती बनाकर पहले से वंचित ग्राहकों को टर्म लाइफ इंश्योरेंस के दायरे में लाना है.”

Tags: Insurance Policy, Insurance scheme, Life Insurance

Source link