PMJJBY: ₹436 खर्च करने पर पाएं 2 लाख का इंश्योरेंस, 21 करोड़ लोग उठा रहे इस सरकारी स्कीम का फायदा

नई दिल्ली. समाज के निचले तबके तक आर्थिक और सोशल सिक्योरिटी पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना यानी पीएमजेजेबीवाई (PMJJBY) का फायदै 21 करोड़ से ज्यादा देशवासियों को मिल रहा है. इस योजना को मई 2015 में लॉन्च किया गया था. यह एक टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. इसके तहत किसी भी कारण से अगर इंश्योर्ड आदमी की मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को 2 लाख रुपये की रकम का भुगतान किया जाता है.

वित्त मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई एक पोस्ट में कहा गया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवरेज 21 करोड़ से ज्यादा लोगों को दिया जा रहा है, यह मुश्किल समय में परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है. पोस्ट में आगे कहा गया कि 20 अक्टूबर तक इस स्कीम में 21.67 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और 17,211.50 करोड़ रुपये की वैल्यू के 8,60,575 क्लेम आए हैं.



Source link

Leave a Comment