SBI के इस फैसले से बढ़ गई होम लोन की EMI, 30000 की जगह भरने होंगे अब इतने रुपये

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने सभी टेन्योर्स के लिए ‘मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट’ (एमसीएलआर) को बढ़ा दिया है. बैंक ने सभी अवधियों के लिए ब्याज में 0.1 फीसदी की वृद्धि की है. इसके चलते बैंक से कर्ज लेना अब पहले से महंगा हो गया है. साथ ही जिन लोगों ने पहले से कर्ज लिया हुआ उनकी भी ब्याज दरों में वृद्धि होगी.

एसबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, एक वर्ष की अवधि के लिए मानक एमसीएलआर अब 8.95 प्रतिशत हो गई है, जबकि पहले यह दर 8.85 प्रतिशत थी. एमसीएलआर का इस्तेमाल विभिन्न लोन के मूल्यांकन के लिए किया जाता है. यह तीन महीने में बैंक की ओर से एमसीएलआर में तीसरी बढ़ोतरी है.

ये भी पढ़ें- कामाख्या मंदिर का घंटों का सफर होगा मिनटों में, नहीं चढ़नी होगी पहाड़ी, दर्शन होंगे आसान

अलग-अलग टेन्योर के लिए एमसीएलआर
एमसीएलआर तीन साल के लिए 9.10 प्रतिशत और दो साल के लिए 9.05 प्रतिशत होगी. इसके अलावा एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि के लिए ब्याज दरें 8.45-8.85 प्रतिशत के दायरे में हैं. ‘ओवरनाइट’ अवधि के लिए एमसीएलआर 8.10 प्रतिशत के मुकाबले 8.20 प्रतिशत होगी. नई दरें 15 अगस्त 2024 से लागू हो गई हैं. यह बढ़ोतरी आरबीआई द्वारा अपनी नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने के बावजूद की गई है.

कितना भरना होगा अब ब्याज
अगर आपने बैंक से 40 लाख रुपये का 3 साल साल का लोन लिया है. अभी तक आप इस पर 9 फीसदी प्रति वर्ष की एमसीएलआर के हिसाब से हर महीने आप 30,000 रुपये का ब्याज दे रहे होंगे. लेकिन अब जबकि यह 9 फीसदी से बढ़कर 9.10 फीसदी हो गया है तो आपको 30,000 रुपये नहीं 30,333 रुपये देने होंगे. यानी साल में आपकी ब्याज की देनदारी में 4000 रुपये का इजाफा हो जाएगा.

Tags: Business news

Source link