एसबीआई, आईडीबीआई और इंडियन बैंक दे रहे स्पेशल एफडी. तीनों सरकारी बैंकों की स्पेशल एफडी 30 सितंबर को बंद हो जाएगी. इस एफडी पर सालाना 8 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है.
नई दिल्ली. कम समय की एफडी पर ज्यादा ब्याज, अगर आपको भी इस योजना का फायदा उठाना है तो बस 12 दिन का समय बचा है. आने वाले 30 सितंबर को एसबीआई सहित 3 सरकारी बैंकों की यह स्पेशल एफडी बंद हो जाएगी. इन सरकारी बैंकों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए यह खास एफडी उतारी थी. एसबीआई, आईडीबीआई और इंडियन बैंक (SBI, IDBI and Indian Bank) अपनी खास एफडी पर 7.05 फीसदी से लेकर 7.35 फीसदी तक ब्याज ऑफर करते हैं.
सबसे बड़ी बात ये है कि इन एफडी का टेन्योर महज 300 दिन से 444 दिन का ही है. इसका मतलब है कि करीब एक साल के लिए ही पैसे जमा करने पर आपको 7 फीसदी से ज्यादा का ब्याज मिल जाता है. अमूमन एक साल की एफडी पर 6 फीसदी के आसपास ही ब्याज मिलता है. लिहाजा अगर आपको ज्यादा जोखिम उठाना पसंद नहीं और ज्यादा ब्याज भी पाना चाहते हैं तो 30 सितंबर, 2024 से पहले इन तीनों बैंकों की एफडी में निवेश कर सकते हैं.
घटने वाले हैं एफडी पर ब्याज
कयास लगाए जा रहे कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व महंगाई और अन्य आंकड़े काबू में आने के बाद 4.5 साल में पहली बार ब्याज दरें घटा सकता है. इसके बाद आरबीआई भी भारत में रेपो रेट घटाने का फैसला कर सकता है. ऐसे में बड़ा अनुमान है कि बैंक भी आगे एफडी पर ब्याज दर घटाएंगे. जाहिर है कि आपको भी आगे एफडी पर कम ब्याज मिल सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि इस स्पेशल एफडी का फायदा उठाया जाए.
आईडीबीआई की एफडी पर कितना ब्याज
आईडीबीआई बैंक की उत्सव एफडी स्कीम 300, 375, 444, और 700 दिनों के लिए लांच की गई है. इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 से 7.85 फीसदी तक ब्याज मिलता है तो अन्य सामान्य निवेशकों को 7.05 फीसदी से लेकर 7.35 फीसदी तक ब्याज दिया जाता है. यह ब्याज एफडी के टेन्योर के आधार पर तय किया जाता है.
एसबीआई कितना देगा
एसबीआई ने भी अमृत कलश नाम से स्पेशल एफडी लांच की थी. 400 दिन की इस एफडी पर 7.10 फीसदी का ब्याज मिल रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी का ब्याज दिया जाता है. इस एफडी की वैलिडिटी भी 30 सितंबर को समाप्त हो रही है. इंडियन बैंक भी 300 दिन वाली अपनी सुपर एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.05 फीसदी ब्याज, सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. 400 दिन वाली एफडी का ब्याज 7.25 फीसदी से शुरू होकर 8 फीसदी तक जाता है.
Tags: Bank FD, Business news, FD Rates, Invest money
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 17:36 IST