स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का डेटा दो चैटबॉट दे रहे हैं.टेलीग्राम के जरिए डेटा बेचने की कोशिश हुई है. स्टार हेल्थ ने कहा है कि ज्यादा डेटा लीक नहीं हुआ है.
Star Health Customer Data Leak : स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस (Star Health and Allied Insurance) से आपने भी पॉलिसी ली है, तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, कंपनी के करीब 3.1 करोड़ पॉलिसीहोल्डर्स की निजी जानकारियां लीक हो गई हैं. हैकर्स ने चैटबॉट के जरिए टेलीग्राम (Telegram) पर इस डेटा को उपलब्ध कराया गया है. लीक हुए ग्राहकों के डेटा में नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर, टैक्स विवरण, टेस्ट रिपोर्ट और बीमारी के इलाज के साथ-साथ मेडिकल रिपोर्ट जैसी संवेदनशील जानकारियां शामिल हैं. हालांकि, स्टार हेल्थ का कहना है कि डेटा चोरी की यह घटना बहुत बड़ी नहीं है. वह इस बारे में कानून प्रवर्तन अधिकारियों के संपर्क में हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर ने जुलाई, 2024 तक के कुछ कागजातों के साथ 1,500 से अधिक फाइलें डाउनलोड कीं. एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ‘XenZen’नामक टेलीग्राम यूजर ने चैटबॉट्स बनाए हैं जो यूजर को स्टार हेल्थ पॉलिसी से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराने की रिक्वेस्ट करने और उन्हें डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करते हैं. स्टार हेल्थ का डेटा दो चैटबॉट दे रहे हैं. एक पीडीएफ में और दूसरा यूजर्स को एक क्लिक पर पॉलिसी नंबर, नाम और अन्य जानकारी देता है. जैसी ही टेलीग्राम एक चैटबॉट को डाउन करता है तो कुछ समय बात दूसरा बना लिया जाता है.
एक पॉलिसीधारक ने डेटा की सत्यता प्रमाणित की
केरल के एक अस्पताल में पॉलिसीधारक एक व्यक्ति की बेटी के इलाज से संबंधित रिकॉर्ड हैकरों ने जारी किया है. इसमें सभी जानकारी के साथ 15,000 रुपये का बिल भी है. गौरतलब है कि स्टार हेल्थ ने 14 अगस्त को शेयर बाजारों को बताया था कि वह कुछ दावों के डेटा के उल्लंघन की जांच कर रही है. एक अज्ञात व्यक्ति ने 13 अगस्त को उसके कुछ डाटा तक पहुंच होने का दावा किया था. उसके बाद बीमा कंपनी ने इसकी जानकारी साइबर अपराध विभाग को दी.
डेटा में ये विवरण हैं मौजूद
रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि डेटा दो चैटबॉट से लीक हुआ है. इन चैटबॉट को बनाने वाले ने ब्रिटेन के एक सिक्योरिटी रिसर्चर जेसन पार्कर को स्टार हेल्थ के डेटा लीक की जानकारी दी. उसने यह सूचना सुरक्षा एजेंसियों की दी. रिपोर्ट के अनुसार, पॉलिसीहोल्डर्स की निजी जानकारियां टेलीग्राम के जरिए बेचने का प्रयास किया जा रहा है. इच्छुक खरीदार को हैकर्स सैंपल भी उपलब्ध करा रहे हैं. रायटर्स ने डेटा को डाउनलोड करने का दावा भी किया है. इस डेटा में पॉलिसीहोल्डर्स के नाम, मोबाइल नंबर, पता, टैक्स विवरण, आईडी कार्ड, टेस्ट रिजल्ट और मेडिकल कंडीशन की जानकारियां मौजूद हैं.
Tags: Business news, Cyber Attack, Data leak, Health Insurance
FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 11:04 IST