यूपीएस में 25 साल के ऊपर बेसिक का 50 फीसदी पेंशन मिलेगी. 10 साल से कम की सर्विस पर फिक्स्ड 10 हजार रुपये पेंशन मिलेगी. 11 से 25 साल की नौकरी पर पेंशन नया फॉर्मूला पेश किया जाएगा.
नई दिल्ली. दो दशक से पेंशन को लेकर चल रहे विरोध और आंदोलन को समाप्त करने के लिए मोदी सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) नाम से नया फॉर्मूला पेश किया है. इसमें कहा गया है कि अगर कोई कर्मचारी सर्विस 25 साल पूरे करता है तो उसे रिटायरमेंट पर बेसिक का 50 फीसदी पैसा पेंशन के रूप में दिया जाएगा. यूपीएस में यह भी प्रावधान है कि 10 साल या उससे कम समय तक नौकरी करने वाले कर्मचारियों को 10 हजार रुपये की निश्चित पेंशन दी जाएगी. लेकिन, सबसे बड़ा सवाल ये है कि 11 से 25 के बीच में सर्विस करने वालों की पेंशन कैसे तय की जाएगी.
दरअसल, सरकार ने अपने नोटिफिकेशन और कैबिनेट नोट में साफ कहा है कि 25 साल या उससे ऊपर की सेवा पूरी करने वालों को उनके आखिरी साल के औसत बेसिक सैलरी का 50 फीसदी पेंशन दिया जाएगा. इसी तरह, 10 साल या इससे कम की सर्विस वालों को 10 हजार की फिक्स्ड पेंशन मिलेगी. वहीं, 11 से 25 साल के बीच में सर्विस पूरी करने वालों के लिए एक अनुपात पेश किया है. हम आपको इसी अनुपात के आधार पर बता रहे हैं कि कितनी पेंशन बनेगी.
क्या होगा इसका फॉर्मूला
विश्लेषकों का कहना है कि इस तरह के मामले में पेंशन निर्धारित करने को लेकर सातवें वेतन आयोग में एक फॉर्मूला दिया गया था. सातवें वेतन आयोग में आखिरी सैलरी का 50 फीसदी वेतन पाने के लिए कम से कम 20 साल की सर्विस जरूरी थी. इस लिहाज से (बेसिक पे × सर्विस के वर्ष / 40) का फॉर्मूला बनाया गया था. अब यूपीएस में 50 फीसदी पेंशन के लिए 25 साल की डेडलाइन है तो यह फॉर्मूला (बेसिक पे × सर्विस के वर्ष / 50) होना चाहिए.
11 से 15 साल के बीच कितनी बनेगी पेंशन
अब अगर हम ऊपर के फॉर्मूले से ही आगे बढ़े और मान लें कि किसी व्यक्ति की बेसिक पे 50 हजार है और उसने 11 साल सर्विस पूरी की है. ऐसे में उसकी पेंशन बनेगी 11,000 रुपये. इसी तरह 12 साल करी नौकरी पर 12 हजार रुपये. 13 साल की नौकरी पर 13 हजार और 14 साल की नौकरी पर 14, जबकि 15 साल की नौकरी पर 15,000 रुपये की पेंशन हर महीने बनेगी.
बेहद सरल है इसका आंकड़ा
ऊपर जैसा कि आपने देखा तो इस लिहाज से 20 साल से ऊपर भी यही इसी तरह की गणना होती जाएगी. जितनी आपकी अवधि बढ़ेगी उसी अनुपात में पेंशन भी बनेगी. 20 साल नौकरी की तो 50 हजार की बेसिक सैलरी पर 20 हजार पेंशन बनेगी. 21 साल की नौकरी पर 21 हजार, 22 साल की नौकरी पर 22 हजार, 23 साल की नौकरी पर 23 हजार, 24 साल की नौकरी पर 24 हजार और 25 नौकरी की तो बेसिक का 50 फीसदी यानी 25 हजार आपकी पेंशन हो जाएगी. इन सभी राशि पर आपको अगला जो भी डीए बढ़ाया जाएगा, वह आगे मिलता जाएगा.
Tags: Business news, National pension, New Pension Scheme
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 16:33 IST