Air India-Vistara Merger: टाटा ग्रुप की एयरलाइन विस्तारा का एअर इंडिया में मर्जर होने जा रहा है. विस्तारा एयरलाइन आज (11 नवंबर) अपनी आखिरी उड़ान भरेगी. इसके बाद इसका एअर इंडिया में विलय हो जाएगा. अब एअर इंडिया देश की इकलौती फुल सर्विस कैरियर रहेगी. मर्जर के बाद यात्रियों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि विस्तारा के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड और उनके द्वारा जमा किए गए क्लब विस्तारा पॉइंट्स (CV Points) का क्या होगा?
विस्तारा की फ्लाइट्स पर क्लब विस्तारा पॉइंट्स अर्न करने और खर्च करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर, 2024 है. इसके बाद सभी CV पॉइंट्स एअर इंडिया के फ्लाइंग रिटर्न्स प्रोग्राम (Flying Returns Programme) में ट्रांसफर हो जाएंगे. 12 नवंबर से विस्तारा के CV पॉइंट्स, टियर पॉइंट्स और वाउचर फ्लाइंग रिटर्न्स अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे.
फ्लाइंग रिटर्न्स पॉइंट्स अर्न कर सकेंगे विस्तारा कार्डहोल्डर
12 नवंबर से सभी CV पॉइंट्स 1:1 के रेशियो में फ्लाइंग रिटर्न्स पॉइंट्स में बदल जाएंगे. इन पॉइंट्स की वैधता एक साल बढ़ा दी जाएगी. दूसरी ओर विस्तारा क्रेडिट कार्डधारक 31 मार्च, 2026 तक अपने मौजूदा बेनिफिट्स जैसे अपग्रेड वाउचर और टिकट वाउचर का यूज कर सकते हैं. मर्जर के बाद विस्तारा कार्डहोल्डर फ्लाइंग रिटर्न्स पॉइंट्स अर्न कर सकेंगे.
#ImportantUpdate: Club Vistara joins hands with Air India Flying Returns to become Maharaja Club; please note that access to your account including new sign-ups, will be unavailable. You will be able to access your account on https://t.co/gT4nS8irpN post November 12th. Thank you.
— Vistara (@airvistara) November 10, 2024