क्या होता है सैलरी एडवांस लोन, दिन के हिसाब से ब्याज, मिनटों में मिलता पैसा

हाइलाइट्स

सैलरी एडवांस लोन, भारत में नौकरीपेशा लोगों को मिलने वाला एक लोन है.इसमें ब्याज का कैल्कुलेशन मंथली या डेली बेसिस पर भी किया जाता है.लोन ऐप्लीकेशन से अप्रूवल तक पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होता है.

Salary Advance Loan: पैसा जितना हो कम है, खासकर नौकरीपेशा लोगों को महीने के 30 दिन पैसों की जरूरत होती है. 1 तारीख को अकाउंट में सैलरी आती है और दस तारीख तक खत्म हो जाती है. ऐसे में कोई खास मौका या काम आ जाए तो पैसे दूसरों से उधार लेने पड़ते हैं. त्योहारी सीजन शुरू हो गया है दशहरा और दिवाली सिर पर है. ऐसे में अगर सैलरी के बराबर पैसों का जुगाड़ हो जाए तो क्या कहना. क्या आप सैलरी एडवांस लोन के बारे में जानते हैं? अगर किसी खास परिस्थिति में आपको पैसों की जरूरत हो तो आसानी से एडवांस सैलरी ले सकते हैं.

कई ऑर्गेनाइजेशन, मुश्किल वक्त में कर्मचारी के आवेदन पर एडवांस सैलरी दे देते हैं. हालांकि, हम यहां बात बैंक की ओर से मिलने वाले सैलरी एडवांस लोन की कर रहे हैं, जिसमें बैंक और अन्य फाइनेंस कंपनियां आपको सैलरी एडवांस देती हैं. आइये जानते हैं कैसे…

ये भी पढ़ें- क्या होता है ‘सफेद सोना’, दिखने में चांदी जैसा पर पीले सोने से महंगा, इस वजह से बढ़ी इसकी मांग

क्या है सैलरी एडवांस लोन?

सैलरी एडवांस लोन, भारत में नौकरीपेशा लोगों को मिलने वाला एक लोन है. हालांकि, पर्सनल लोन के विपरीत सैलरी एडवांस लोन पर ब्याज दर की गणना मंथली या डेली बेसिस पर भी की जाती है. इस तरह के लोन के लिए इंटरेस्ट रेट और शर्तें हर बैंक की अलग-अलग हो सकती हैं.

झटपट मिलता सैलरी एडवांस लोन

सैलरी एडवांस लोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह मिनटों कुछ घंटे में मिलत जाता है. ऐसे में किसी भी तरह की इमरजेंसी के समय सैलरी एडवांस लोन से व्यक्ति को बड़ी राहत मिलती है. भारत में ऐसी कई फाइनेंस कंपनियां और बैंक हैं जो सैलरी एडवांस लोन देते हैं. जिस बैंक में आपका सैलरी अकाउंट है वहां से भी आप आसानी से सैलरी लोन ले सकते हैं. इस लोन में एप्लीकेशन पूरी तरह से ऑनलाइन होता है. ऐसे में आपको आवेदन के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होती है.

लोन का ब्याज और अन्य शर्तें

बैंक बाजार डॉटकॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एर्ली सैलरी, लोन टैप, कैशकुमार, क्विक क्रेडिट, फ्लेक्स सैलरी और क्रेडिट बाजार अहम फाइनेंशियल फर्म हैं जो सैलरी एडवांस लोन ऑफर करती है.

  • इस लोन पर मंथली 2.5% ब्याज देना पड़ता है.
  • कम से कम 8000 रुपये का लोन मिलता है.
  • लोन की अधिकतम रकम 1 लाख रुपये होती है.

Tags: Bank Loan, Business news, Employees salary

Source link

Leave a Comment