ये है 4 भुजाओं वाला म्‍यूचुअल फंड! सबसे ज्‍यादा इसी में पैसे लगाते हैं निवेशक

नई दिल्‍ली. कम जोखिम और ज्‍यादा मुनाफा कमाने की चाहत रखने वाले ज्‍यादातर निवेशक म्‍यूचुअल फंड का रुख करते हैं. इसमें जोखिम कम और मुनाफा भी शेयर बाजार जैसा ही मिलता है. म्‍यूचुअल फंड भी शेयर बाजार से जुड़े होते हैं, लिहाजा बाजार में गिरावट का इन पर भी असर पड़ता है. ऐसे में ज्‍यादातर निवेशक ऐसे फंड की तलाश में रहते हैं, जो बाजार की गिरावट में भी उनका नुकसान न होने दें. अगर आप भी ऐसे किसी फंड की तलाश में हैं तो 4 भुजाओं वाला यह फंड बेहतर विकल्‍प बन सकता है.

दरअसल, सैमको एसेट मैनेजमेंट ने 4-इन-1 वाली अनूठी रणनीति के साथ मल्टी कैप फंड लांच किया है. इस अनूठे फंड को निवेशकों को रणनीतिक दृष्टिकोण के जरिये अतिरिक्त फायदा देने का अवसर प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है. इस फंड में संभावित वृद्धि के लिए स्मॉल कैप में निवेश, प्रोप्रेइटरी मॉडल के ज़रिये स्टॉक चयन, जोखिम कम करने के लिए डाउनट्रेंड के दौरान हेजिंग और अलग-अलग बाजार चक्रों में प्रदर्शन को अनुकूलित करने के लिए डायनेमिक रीबैलेंसिंग जैसी रणनीतियां शामिल हैं. हाल में जारी हुआ यह नया फंड (एनएफओ) 24 अक्टूबर, 2024 को बंद हो जाएगा.

ये भी पढ़ें – शादियों के सीजन में इधर सालियां करेंगी ‘शरारत’, उधर इन कंपनियों को होगा प्रॉफिट, भागेंगे शेयर

कहां-कहां पैसे लगाता है यह फंड
म्‍यूचुअल फंड उद्योग में मल्टी कैप फंड आमतौर पर निफ्टी 500 मल्टी-कैप 50:25:25 बेंचमार्क द्वारा निर्देशित लार्ज-कैप स्टॉक में 50%, मिड-कैप में 25% और स्मॉल-कैप में 25% पैसे का आवंटन करते हैं. हालांकि, सैमको का मल्टी कैप फंड अधिक लचीला और गतिशील है. उभरते अवसरों के दौरान निफ्टी 500 के बाहर स्मॉल-कैप स्टॉक में 25% एक्सपोज़र निवेश कर यह पारंपरिक स्टॉक बास्केट से परे जाता है. इसके अतिरिक्त बाज़ार में अनिश्चितता के दौरान, फंड में डेट या आर्बिट्रेज रणनीतियों में आवंटन, जोखिम प्रबंधन बढ़ाने और रिटर्न को अनुकूलित करने की क्षमता है.

बाजार के हालात से निपटने की क्षमता
सैमको एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विराज गांधी ने कहा, ‘हमारे मल्टी कैप फंड का लॉन्च नए निवेश समाधान प्रदान करने के हमारे सफर की उल्लेखनीय उपलब्धि है. हमारा मानना है कि यह फंड बाज़ार में एक ऐसी रणनीति की ज़रूरत को पूरा करता है, जो जोखिम प्रबंधन पर मज़बूत ध्यान बनाए रखते हुए बाजार पूंजीकरण में गतिशील रूप से भूमिका निभा सकता है. हमारा उद्देश्य है कि निवेशकों को डाउनसाइड प्रोटेक्शन के प्रति सचेत रखते हुए दीर्घकालिक धन सृजन की क्षमता प्रदान करना.’

सबसे तेजी से बढ़ती श्रेणी है यह फंड
मल्टी कैप फंड की श्रेणी म्यूचुअल फंड उद्योग में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है. पिछले तीन साल में इस श्रेणी में 84.54% की वृद्धि दर्ज हुई है. यह श्रेणी बाज़ार पूंजीकरण में विविधता प्रदान करती है, जो इसे लंबी अवधि के लिए इक्विटी में निवेश करने के इच्छुक निवेशकों के लिए एक आदर्श विकल्प बनाती है. लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक में अपने व्यापक एक्सपोज़र के साथ मल्टी कैप हर स्थिति में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखता है. सैमको एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ), उमेश कुमार मेहता ने कहा कि हमारे मल्टी कैप फंड का निवेश दृष्टिकोण, गंभीर शोध और डाटा-संचालित पद्धति पर आधारित है.

Tags: Mutual fund, Mutual fund investors, Share market

Source link