4-4 जगह निवेश होता है आपका एक-एक रुपया, तभी सालभर में दिया है 56 फीसदी रिटर्न

हाइलाइट्स

मल्‍टीकैप म्‍यूचुअल फंड 4 तरह के निवेश करते हैं. लार्ज कैप के साथ स्‍मॉल और मिडकैप पर भी फोकस. यह म्‍युचुअल फंड बिना जोखिम के अच्‍छा रिटर्न देता है.

नई दिल्‍ली. अगर आप एक अच्छा रिटर्न चाहते हैं और संतुलित निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए मल्टीकैप फंड एक बेहतर साधन हो सकता है. यह एक ऐसी स्कीम होती है जो सभी मार्केट कैप लार्जकैप,‌ मिडकैप और स्मॉलकैप में निवेश करती है. बाजार की गिरावट में जहां लार्ज कैप शेयर सुरक्षा प्रदान करते हैं, वहीं मिड और स्मॉल कैप शेयर फायदा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कोई भी एक मार्केट कैप लगातार बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकता है. लिहाजा निवेशकों को एसेट अलोकेशन के तहत सभी मार्केट कैप में निवेश करना चाहिए.

सालाना आधार पर 2023 में निफ्टी 100 टीआरआई का रिटर्न 21 फीसदी रहा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 150 टीआरआई का रिटर्न 45 फीसदी रहा है. निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआई का रिटर्न 49 पर्सेंट रहा है. सभी मार्केटकैप में निवेश का फायदा यह होता है कि जोखिम और रिटर्न एक बाजार पूंजीकरण में केंद्रित होने के बजाय पूरे बाजार पूंजीकरण में विविधीकृत होते हैं और नुकसान की आशंका न के बराबर हो जाती है.

ये भी पढ़ें – HDFC बैंक के इस फैसले से ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा बोझ, लोन लेने वालों को अच्छी नहीं लगेगी ये खबर

कैसे निवेश करता है मल्‍टीकैप
मल्टीकैप में एक जाना माना नाम एक्सिस म्यूचुअल फंड है. इस फंड ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक निवेशकों को लगातार बेहतर फायदा दिया है. लार्जकैप बड़ी कंपनियों में निवेश करता है तो मिडकैप मिडकैप कंपनियों के अवसरों को पकड़ता है. स्मॉलकैप उभरते हुए अवसरों में निवेश करता है, जहां छोटी कंपनियां आने वाले समय में बड़ी बनने की क्षमता रखती हैं. मल्टीकैप फंड लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप और डायनॉमिक में 25-25 फीसदी का निवेश करता है. इसका मतलब हुआ कि आपका एक-एक पैसा चार-चार जगह पर लगाया जाता है.

कितना दिया है सबसे ज्‍यादा रिटर्न
मल्टीकैप में जिन चार फंडों ने पिछले एक साल में अच्छा रिटर्न दिया है, उनमें एक्सिस के मल्टीकैप ने सर्वाधिक 56.02 फीसदी रिटर्न दिया है. कोटक मल्टीकैप की स्कीम 52.83%, एचएसबीसी की स्कीम ने 51.90% और एलआईसी मल्टीकैप की स्कीम ने 51.37% का रिटर्न दिया है. इन फंडों में अगर किसी ने एक साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया तो वह रकम अब 1.56 लाख रुपये हो गई है.

किस सेक्‍टर पर ज्‍यादा लगाया दांव
अगर एक्सिस म्यूचुअल फंड के मल्टीकैप की बात करें तो इसने सर्वाधिक निवेश वित्तीय सेवाओं , ऑटोमोबाइल और उसके कलपुर्जे, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, आईटी, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल में किया है. यह सभी ऐसे सेक्टर हैं जो बाजार के हर माहौल में निवेशकों को सुरक्षा देने के साथ उनके निवेश पर अच्छा रिटर्न देते हैं.

Tags: Business news, Invest money, Mutual fund

Source link