Apple iPhone 15 Pro Max: पीएम मोदी हाल ही में G-7 शिखर सम्मेलन में गए हुए थे, जहां इटली की प्राइम मिनिस्टर जॉर्जिया मेलोनी भी मौजूद थीं. इस दौरान एक चीज खूब चर्चा में रही और वो जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी की सेल्फी थी. जॉर्जिया मेलोनी ने अपने एक्स हैंडल से एक 3 सेकंड का वीडियो भी शेयर किया.
जिस फोन से मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली वो एप्पल का लेटेस्ट आईफोन यानी iPhone 15 Pro Max मॉडल लग रहा है. आइए जानते हैं कि इस फोन की कीमत क्या है और इसे डिस्काउंट में कैसे खरीदा जा सकता है.
iPhone 15 Pro Max की कीमत
अगर आप इस फोन को एप्पल की वेबसाइट से खरीदते हैं तो इसकी कीमत 1 लाख 59 हजार 900 रुपये है, लेकिन अगर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से आप इस फोन को खरीदते हैं तो ये आपको 1 लाख 48 हजार 900 रुपये में मिल जायेगा. इतना ही नहीं आप इस फोन पर बैंक ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं. इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर 44 हजार 250 रुपये मिल रहा है, जो कि आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है.
Hi friends, from #Melodi pic.twitter.com/OslCnWlB86
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) June 15, 2024
iPhone 15 Pro Max के स्पेसिफिकेशन्स
अब फोन के फीचर्स की बात करते हैं. आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल में आपको 6.7 इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलती है जो प्रोमोशन टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इस फोन में एप्पल की A17 प्रो चिप है जो कमाल की परफॉरमेंस ऑफर करती है. कंपनी इसे पावरहाउस के नाम से बुलाती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP का मेन कैमरा मिलता है जो लो लाइट में भी बेहतरीन फोटो कैप्चर करता है. यूजर्स 24mm, 28mm, 35mm फोकल लेंथ के बीच स्विच कर सकते हैं और ज़ूम को 5x से 120x तक ले जा सकते हैं. एप्पल के इस मॉडल में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी मिलता है.
यह भी पढ़ें:-
वुडेन लुक, दमदार प्रोसेसर, जबरदस्त कैमरा…Motorola Edge 50 Ultra भारत में लॉन्च