PM Modi ने किया ITU सम्मेलन- इंडिया मोबाइल कांग्रेस का शुभारंभ, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद

इंडिया मोबाइल कांग्रेस IMC 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 15 अक्टूबर को 2024 इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया, जिसका आयोजन भारत की राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में मौजूद भारत मंडपन में किया जा रहा है. यह इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आठवां संस्करण है, जिसमें भारत समेत दुनियाभर के कई टेक स्टार्ट-अप कंपनियां अपनी-अपनी अनोखी और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेगी. इस कार्यक्रम का आयोजन 15 अक्टूबर यानी आज से 18 अक्टूबर तक होगा. इसकी शुरुआत आज सुबह 10 बजे पीएम मोदी ने की है. भारत के इस टेक इवेंट में दुनियाभर के 190 से भी ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं.

इस इवेंट में क्या होगा खास?

इसमें भारत में विकसित हो रही 6G टेक्नोलॉजी पर अपडेट्स मिलने की उम्मीद है. इस इवेंट का थीम ‘The Future is Now’ है और इसमें टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 5G उपयोग के मामलों के साथ-साथ क्लाउड और एज कंप्यूटिंग, IoT, सेमीकंडक्टर्स, साइबरसिक्योरिटी, ग्रीन टेक, सैटकॉम, और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित घोषणाएं शामिल होंगी.  आज पीएम मोदी वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन स्टैंडर्डाइजेशन असेंबली (WTSA) 2024 का भी उद्घाटन करेंगे, जिसे पहली बार भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

 

इस ख़बर को अपडेट किया जा रहा है…

Source link