होम, ऑटो और पर्सनल लोन सब महंगा हुआ, इस सरकारी बैंक ने दिया झटका

नई दिल्ली. अगस्त की पहली तारीख को देशभर के लाखों लोगों को एक बड़ा झटका लगा है. क्योंकि,  सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के सभी अवधि के कंज्यूमर लोन महंगे हो गए हैं. दरअसल इस सरकारी बैंक ने MCLR में 0.05 प्रतिशत या 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि एक साल की अवधि के लिए स्टैंडर्ड एमसीएलआर अब 8.90 प्रतिशत होगी, जो पहले 8.85 प्रतिशत थी. इसका इस्तेमाल मोटर वाहन तथा पर्सनल जैसे अधिकतर कंज्यूमर लोन के मूल्यांकन में किया जाता है. 3 साल की एमसीएलआर पांच बेसिस प्वाइंट बढ़कर 9.20 प्रतिशत हो गई है.

अन्य के अलावा एक माह, तीन माह और छह माह की अवधि के लिए ब्याज दर 8.35-8.55 प्रतिशत के दायरे में होगी. एक दिवसीय अवधि के लिए एमसीएलआर 8.25 प्रतिशत के स्थान पर 8.30 प्रतिशत होगी. नई दरें एक अगस्त 2024 से प्रभावी हो गई हैं.

ये भी पढ़ें- बैंक खाते में नहीं लगा पाएगा कोई सेंध, OTP के अलावा AFA लाने की तैयारी, जानिए क्या है RBI का प्लान

बैंक ऑफ इंडिया ने भी एक वर्ष की अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 8.95 प्रतिशत करने की बुधवार को घोषणा की थी. हालांकि, शेष अवधि के लिए दरें यथावत हैं.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Tags: Bank interest rate, Home loan EMI, Punjab national bank, Rbi policy

Source link