6000mAh बैटरी के साथ जल्द दस्तक देगा ये 5G Smartphone! जानें फीचर्स

Poco F7 Launch: भारतीय मार्केट में 5G Smartphones की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ी है. लोग कम कीमत में तगड़े फीचर्स वाले फोन्स को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं. इसी कड़ी में बता दें कि पोको (Poco) जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Poco F7 Ultra को लॉन्च करने वाली है. बाजार में यह फोन कई फोन्स को टक्कर दे सकता है. आइए जानते हैं कैसे होंगे इसके फीचर्स.

Poco F7 Ultra के संभावित फीचर्स

जानकारी के मुताबिक, Poco F7 Ultra तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ आ सकता है. इसमें 12GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+512GB जैसे वेरिएंट्स शामिल होंगे. यह फोन Android 15 पर आधारित होगा और इसमें शाओमी का नया HyperOS 2 यूजर इंटरफेस देखने को मिल सकता है.

बैटरी और कैमरा

Poco F7 Ultra की बैटरी और कैमरा इसे खास बनाते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन Redmi K80 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है. पावर के लिए स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी और दमदार बैटरी उपलब्ध कराई जा सकती है. ये बैटरी 120W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.

कैमरा सेटअप

अब इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिल सकता है. हालांकि इसके फ्रंट कैमरा के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

Redmi K80 Pro को मिलेगी टक्कर

पोको का आगामी स्मार्टफोन Redmi K80 Pro को टक्कर देगी. माना जा रहा है कि इस फोन में 6.67-इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई जा सकती है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. वहीं परफॉर्मेंस के लिए फोन में Snapdragon 8 Generation Elite चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है.

नोट: ऊपर बताए गए सभी फीचर्स और डिटेल्स अनुमानित हैं. कंपनी की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. Poco F7 Ultra के लॉन्च के साथ ही इसकी असली जानकारी सामने आएगी.

यह भी पढ़ें:

iPhone जैसा लुक, ColorOS 15 का सपोर्ट और बहुत कुछ, भारत में जल्द एंट्री मारेगा Oppo का ये सस्ता फोन

Source link

Leave a Comment