बरसात में नहीं सूख रहे कपड़े, ये डिवाइस कर देगा काम आसान, जानें कितनी है कीमत

Portable Dryer: बरसात के मौसम में कपड़े सुखाना काफी मुश्किल हो जाता है. कई बार तो गीले कपड़ों को खूखने में लंबा समय लग जाता है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतें आती हैं. लेकिन आजकल टेक्नोलॉजी के जमाने में सभी कार्य आसान हो गए हैं. ऐसे में अब बरसात के मौसम में कपड़ों को सुखाना भी आसान हो गया है. दरअसल, बाजार में कई डिवाइस मौजूद हैं जिनकी मदद से आप गीले कपड़ों को आसानी से सुखा सकते हैं. पोर्टेबल क्लॉथ ड्रायर डिवाइस भी बाजार में काफी चर्चा में रहता है. आइए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में.

छोटा साइज है कारगर

बारिश के मौसम में गीले कपड़ों की समस्या लगभग सभी लोगों को होती है. ऐसे में यह एक बेहतरीन डिवाइस माना जाता है जिसका साइज भी छोटा है. इसके साइज के चलते इसे आप अपने साथ भी लेकर घूम सकते हैं.

इसे बाहर ले जाना काफी आसान है. लंबे सफर में जाने के लिए यह डिवाइस आपके लिए कारगर साबित हो सकता है. ट्रिप पर गीले कपड़ों की परेशानी से यह डिवाइस आपको निजात दिला सकता है. वहीं यह डिवाइस कुछ ही मिनट्स में आपके गीले कपड़ों को सुखा देता है.

यहां से कर सकते हैं खरीददारी

बाजार में कई इलेक्ट्रिक पोर्टेबल कॉम्पैक्ट लॉन्ड्री ड्रायर मौजूद हैं जिनकी कीमत 5 हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक जाती है. वहीं इन्हें आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं. यह 220 वोल्ट वाले ड्रायर लोगों को काफी पसंद भी आते हैं. वहीं ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर इन इलेक्ट्रिक पोर्टेबल कॉम्पैक्ट ड्रायर पर डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके बाद आप इसे 4 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं.

Auslese का पोर्टेबल मिनी ड्रायर

यह भी एक अच्छा मिनी ड्रायर माना जाता है जिसे आप कहीं भी अपने साथ लेकर जा सकते हैं. अमेजन पर इस डिवाइस की कीमत महज 3645 रुपये रखी गई है. वहीं इस डिवाइस में ABS प्लास्टिक के साथ नायलॉन का यूज किया गया है. यह डिवाइस कपड़ों के साथ-साथ मोजे, शूज जैसी अन्य मोटी चीजों को भी आसानी से सुखा सकता है.

यह भी पढ़ें:

Infinix के नए 5G स्मार्टफोन ने मारी एंट्री, तगड़ी बैटरी के साथ मिलता है 108MP कैमरा, जानें कीमत

Source link