गजब स्कीम… 749 रुपये का प्रीमियम, 15 लाख तक का दुर्घटना बीमा, अस्पताल में इलाज के भी मिलेंगे पैसे

कोडरमा. भारतीय डाक विभाग द्वारा आदित्य बिड़ला स्वास्थ्य बीमा के साथ एक करार के तहत सामूहिक दुर्घटना बीमा स्कीम की शुरुआत की गई है. डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारक इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. इसमें अलग-अलग तीन एकल वार्षिक प्रीमियम पर बीमा धारक को 5 लाख रुपये से 15 लाख रुपए तक की बीमा राशि प्राप्त होगी. झुमरी तिलैया मुख्य डाकघर के सब पोस्ट मास्टर गोपाल प्रसाद लहरी ने बताया कि 18 वर्ष से 65 वर्ष तक के लोग इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं.

पोस्टमास्टर ने Local 18 को बताया कि इसमें प्रत्येक वर्ष बीमा धारक को निर्धारित पॉलिसी प्रीमियम इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से भुगतान करना होगा. सामूहिक दुर्घटना बीमा में 320 रुपये के वार्षिक एकल प्रीमियम में 5 लाख का दुर्घटना बीमा मिलेगा. 549 रुपए में 10 लाख और 749 में 15 लाख रुपये दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा. आगे बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में पोस्ट ऑफिस पहुंचकर आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से इस खास स्कीम का लाभ उठा सकता है.

इलाज के लिए भी मिलेगी आर्थिक सहायता
749 के बीमा प्लान में बीमा धारक की किसी दुर्घटना, सांप काटने, बिजली का झटका लगने, फर्श पर गिरने या कार दुर्घटना में मृत्यु पर नॉमिनी को 15 लाख रुपए, स्थायी विकलांगता पर 15 लाख रुपए, बीमाधारक के आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके अधिकतम दो बच्चे के लिए बाल शिक्षा लाभ के तहत एक लाख रुपये, अस्पताल में भर्ती होने पर प्रतिदिन एक हज़ार रुपये वार्षिक सीमा 30 दिन, आईपीडी के लिए 60 हज़ार रुपये, ओपीडी के लिए 30 हज़ार रुपये, जिसमें फार्मेसी, डायग्नोस्टिक और एक वर्ष में 10 शारीरिक परामर्श शामिल है. प्रति परामर्श सीमा 1500 रुपये, दुर्घटना में हड्डी टूटने, कोमा में जाने पर एक लाख रुपये एवं मृत्यु होने पर तत्काल सहानुभूतिपूर्ण मुलाकात राशि के रूप में 25 हज़ार रुपये और क्रिया कर्म के लिए 5 हज़ार रुपये मिलेंगे. बताया कि बीमा कराने के पहले दिन से बीमा कवर प्रारंभ हो जाएगा.

Tags: Insurance Policy, Kodarma news, Local18, Post Office

Source link