नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया ने मुंबई के जुहू इलाके में दो शानदार फ्लैट खरीदे हैं. रियल एस्टेट अरबपति सुरेंद्र हीरानंदानी की पत्नी अल्का भाटिया ने विले पार्ले वेस्ट के गांधीग्राम रोड पर स्थित प्राइम बीच सीएचएसएल विकास परियोजना में निवेश किया है.
Zapkey द्वारा प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, अक्षय कुमार की बहन भाटिया ने इन दो फ्लैटों के लिए 72 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. The Economic Times की रिपोर्ट के अनुसार, पांचवीं मंजिल पर स्थित पहला फ्लैट 45 करोड़ रुपये में खरीदा गया, जबकि छठी मंजिल पर स्थित दूसरा फ्लैट 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया. इन संपत्तियों का कुल निर्मित क्षेत्र लगभग 5,240 वर्ग फुट है, जिसमें प्रति वर्ग फुट की कीमत लगभग 1.37 लाख रुपये है. इस खरीद में दस पार्किंग स्पॉट भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- निवेशकों की रतन टाटा को श्रद्धांजलि, टाटा इन्वेस्टमेंट 15% तो टाटा केमिकल्स 8 फीसदी चढ़ा
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस अधिग्रहण से परिवार की जुहू के समृद्ध इलाके में स्थिति और मजबूत हो गई है, जहां अक्षय कुमार का भी घर है. इसके अलावा, अभिनेता के पास समुद्र के सामने एक डुप्लेक्स भी है.
हाल ही में, बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने भी मुंबई के समृद्ध बांद्रा वेस्ट इलाके में 17.8 करोड़ रुपये की एक विशाल संपत्ति खरीदी है. यह फ्लैट सागर रेशम को-ऑपरेटिव सोसाइटी की 15वीं मंजिल पर स्थित है. इसे उनकी कंपनी KA Enterprises के माध्यम से खरीदा गया. इस फ्लैट का क्षेत्रफल 1,845 वर्ग फुट है. यहां प्रति वर्ग फुट की कीमत 96,400 रुपये है.
Tags: Business news, Property market
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 15:50 IST