आ गई बुकिंग की तारीख, 11.50 लाख रुपये में दिल्ली में खरीदें अपना घर

नई दिल्ली. यह रक्षाबंधन दिल्ली-एनसीआर के रहवासियों के खास रहने वाला है. क्योंकि, इस त्यौहार पर दिल्ली के लोगों का अपना घर खरीदना का सपना साकार हो सकता है. दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अपनी 3 हाउसिंग स्कीम को रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है. खास बात है कि इस स्कीम में कम आय वाले लोगों को सिर्फ साढ़े 11 लाख रुपये में घर मिलेगा. इन तीनों स्कीम में 15000 फ्लैट्स ऑफर किए जाएंगे.

डीडीए की इन 3 हाउसिंग स्कीम में निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग और प्रीमियम फ्लैट्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने पिछले सप्ताह इन तीनों हाउसिंग स्कीम को मंजूरी दी थी. इनमें से पहली दो हाउसिंग स्कीम में फ्लैट्स का आवंटन ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगा, जबकि एक योजना के लिए ई-ऑक्शन होगा.

ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर-रतन टाटा ने इस IPO से करोड़ों रुपये कमाए, 5 गुना तक बढ़ा पैसा, अब भी शेयर बेचने को तैयार नहीं

किन लोकेशन पर होंगे फ्लैट्स

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, पहली योजना डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम है. इसमें एलआईजी और EWS सेगमेंट के लिए फ्लैट्स होंगे. इस किफायती हाउसिंग स्कीम में फ्लैट्स की कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होगी. ये फ्लैट दिल्ली के रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायक पुरम और नरेला में होंगे.

30 लाख और सवा करोड़ वाले फ्लैट्स भी

वहीं, डीडीए की दूसरी हाउसिंग स्कीम मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए है. इसमें एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और EWS के फ्लैट्स मनचाही लोकेशन पर बुक करा सकेंगे. ये घर जसोना, लोकनायकपुरम और नरेला में होंगे. इन फ्लैट्स की कीमत 29 लाख रुपये से शुरू होगी.

तीसरी हाउसिंग स्कीम है. इसमें अलॉटमेंट ई-ऑक्शन के बेस पर होगा. इसमें आवेदन करने के लिए बोली लगानी होगी. इस सेगमेंट में भी एमआईजी, एचआईजी और उच्च श्रेणी के फ्लैट्स होंगे. ये घर द्वारका के अलग-अलग सेक्टर 14, 16बी और 19बी में स्थित होंगे. इन फ्लैट्स का रिजर्व प्राइस एक करोड़ 28 लाख रुपये से शुरू होगा.

Tags: Business news, PM housing scheme, Property investment

Source link