नोएडा. इरोस ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपनी नई आवासीय परियोजना, इरोस सम्पूर्णम 3 की प्री-लॉन्च बिक्री में शानदार सफलता हासिल की है. यूपी रेरा पंजीकरण संख्या मिलने के बाद, दो दिनों में ही ₹200 करोड़ की इन्वेंट्री बिक गई. इस परियोजना में 5 टावरों के निर्माण पर 400 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. 726 यूनिट्स में से 318 यूनिट्स की शुरुआती बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी है. सम्पूर्णम 3, 21,728 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें 2 और 3 बीएचके अपार्टमेंट्स के साथ आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं.
सम्पूर्णम 3 सेक्टर 2 में स्थित है और नोएडा मेट्रो के आगामी एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन के पास है. इरोस ग्रुप के पिछले प्रोजेक्ट्स की सफलता और इस नई परियोजना की जबरदस्त मांग ने ग्रुप की बाजार में प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है. इरोस सम्पूर्णम 3 में घर खरीदने के इच्छुक लोगों को जल्द कदम उठाने की सलाह दी गई है, क्योंकि लॉन्च के बाद इन्वेंट्री के तेजी से बिकने की उम्मीद है.
ये भी पढें. अयोध्या में जमीन खरीदना हो जाएगा दूर की कौड़ी, अगले महीने 200% तक बढ़ जाएंगे सर्किल रेट
मिलेंगी शानदार सुविधाएं
इरोस ग्रुप के निदेशक अवनीश सूद ने कहा कि शुरुआती बिक्री की सफलता ब्रांड में ग्राहकों के भरोसे को दर्शाती है. उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना विलासिता, आराम और सुरक्षा के साथ विश्व स्तरीय जीवनशैली का अनुभव देगी.
परियोजना की शानदार लोकेशन और कनेक्टिविटी के साथ-साथ इसमें त्रि-स्तरीय सुरक्षा, गेटेड सोसाइटी, और सामुदायिक केंद्र जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इससे खरीदारों में काफी उत्साह देखने को मिला है. 30 अगस्त, 2024 को आधिकारिक लॉन्च से पहले ही 150 यूनिट्स बुक हो चुकी हैं, जिससे इस परियोजना की सफलता और भी मजबूत हो गई है। यह फलता इरोस ग्रुप के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
Tags: Noida news, Property, Real estate
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 21:08 IST