3,150 करोड़ रुपये में 2000 फ्लैट के सौदे, नामी डेवलपर के प्रोजेक्ट पर लपके लोग

नई दिल्ली. गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच बेंगलुरू में अपनी नई आवासीय परियोजना में 3,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 2,000 से ज्यादा मकान बेचे हैं. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड-बुडिगेरे क्रॉस स्थित ‘गोदरेज वुडस्केप्स’ परियोजना में 3,150 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री बुकिंग हासिल की है. हालांकि, गोदरेज प्रॉपर्टीज को लेकर यह क्रेज ऐसे वक्त में सामने आया है जब रियल एस्‍टेट सेक्‍टर में आई तेजी अब थम गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, देश के 7 प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री घट गई है और इसमें पिछली तिमाही के मुकाबले बड़ी गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें- न द्वारका एक्‍सप्रेसवे न गोल्‍फ कोर्स रोड, गुरुग्राम का ये है नया प्रॉपर्टी हॉटस्‍पॉट, धड़ाधड़ बिक रहे लग्‍जरी फ्लैट

गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी डेवलपर में से एक है. कंपनी ने कहा कि मूल्य और बिक्री की मात्रा के संदर्भ में यह गोदरेज प्रॉपर्टीज की अभी तक की सबसे सफल पेशकश रही. गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव पांडे ने कहा, ‘‘ दक्षिण भारत गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। हमारा लक्ष्य आने वाले वर्षों में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना है.’’

गोदरेज प्रॉपर्टीज को लेकर क्रेज

गोदरेज वुडस्केप्स ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए ₹2000 से अधिक करोड़ की बिक्री के साथ दूसरा प्रोजेक्ट लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा कि पिछली 4 तिमाहियों में यह उसका छठा प्रोजेक्ट है, जिसमें लॉन्च के दौरान ₹2,000 करोड़ से अधिक की इन्वेंट्री बिक गई. पिछली परियोजनाओं में नोएडा और गुरुग्राम में 2-2 और मुंबई महानगर क्षेत्र के कांदिवली में एक प्रोजेक्ट शामिल है.

रियल एस्टेट सेक्टर में थमी तेजी

रियल एस्टेट एडवाइजरी फर्म एनारॉक ने गुरुवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि देश के 7 प्रमुख शहरों में अप्रैल-जून में मकानों की बिक्री सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर करीब 1.2 लाख यूनिट हो गई. लेकिन, कीमतों में आए उछाल की वजह से डिमांड में पिछली तिमाही की तुलना में 8 प्रतिशत की गिरावट आई है. हाउसिंग मार्केट के ये आंकड़े अप्रैल-जून तिमाही के हैं.

Tags: Business news, Property market, Real estate market

Source link