नई दिल्ली. घर खरीदने का सपना देख रहे मिडिल क्लास फैमिली को सरकार और राहत देने का मन बना रही है. CNBC को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, सरकार न्यू हाउसिंग स्कीम का दायरा बढ़ा सकती है. इस स्कीम में क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी में मिलने वाले फायदे के लिए तय सीमा को बढ़ाने का प्लान है. अगर ऐसा होता है तो इसके तहत अब पहले से ज्यादा कीमत के घर इस स्कीम के दायरे में आएंगे.
इसके अलावा, योजना में मिडिल क्लास के लिए तय परिभाषा को भी और आसान बनाने का प्रस्ताव है. इन फैसलों से मीडिल क्लास फैमिली को फायदा मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक शहरी विकास मंत्रालय ने ड्राफ्ट नोट और गाइडलाइंस कैबिनेट में अप्रूवल के लिए भेज दिया है, जिसे 2 से 3 महीने में मंजूरी मिलने की संभावना है. बजट 2024 में PMAY-U के लिए 5 साल में 2.2 लाख करोड़ का आवंटन किया गया है
क्या है प्लानिंग
-सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार न्यू हाउसिंग स्कीम में 50 लाख तक के घर पर ब्याज में छूट संभव है.
-इस छूट के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी (CLSS) के लाभार्थियों को ब्याज़ दरों में 3 से 6.5 फीसदी तक की छूट मिलेगी. फिलहाल, क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम में 45 लाख तक के घर पर ब्याज में छूट मिलती है.
-नई स्कीम में सरकार ने 1 करोड़ घरों को बनाने का लक्ष्य रखा है.
-इस योजना के लाभार्थियों की सुविधा के लिए सभी अप्रूवल सिंगल विंडो सिस्टम के ज़रिए दिए जाएंगे.
Tags: Business news, Home loan EMI, PM housing scheme, Property investment
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 13:22 IST