सुपरनोवा प्रोजेक्ट में 4 टॉवर का निर्माण कार्य पूरा होना है. इसमें एक टॉवर की ऊंचाई 300 मीटर से भी ज्यादा हो गई है. प्रोजेक्ट पूरा होने पर 15 हजार लोगों के घर का सपना पूरा होगा.
नई दिल्ली. सुपरटेक के प्रोजेक्ट में घर खरीदने वालों का सपना जल्द ही पूरा होगा. करीब 9 साल से लटके इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कोटक इनवेस्टमेंट एडवाइजर (KIAL) को नोएडा अथॉरिटी की मंजूरी मिल चुकी है. जल्द ही इस अटके प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. सुपरटेक नोएडा सेक्टर 94 में ‘सुपरनोवा’ नाम से दिल्ली-एनसीआर का सबसे ऊंचा टॉवर बना रहा था, लेकिन अथॉरिटी को जमीन का पूरा पैसा नहीं दिया और फंड की कमी से निर्माण कार्य भी ठप हो गया था.
कोटक ने इस प्रोजेक्ट में निर्माण शुरू करने के लिए 450 करोड़ रुपये निवेश की बात कही है, जिसे अथॉरिटी की मंजूरी भी मिल गई है. इसके अलावा कोटक 310 रुपये मौजूदा कर्जदाताओं को भी देगा, जबकि अथॉरिटी के पास भी 50 करोड़ रुपये जमा कराए जाएंगे. इस तरह कोटक इस प्रोजेक्ट में शुरुआती तौर पर ही 810 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
80 मंजिल का होगा टॉवर
50 लाख वर्गफुट में बन रहे इस प्रोजेक्ट का आधा काम हो चुका है. यह दिल्ली-एनसीआर का सबसे ऊंचा टॉवर माना जा रहा है, जिसमें 80 मंजिलें हैं. निर्माण पूरा होने के बाद इस प्रोजेक्ट से 7,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की संभावना है. नोएडा अथॉरिटी को भी अपने 3,319 करोड़ रुपये के बकाए का इंतजार है. फिलहाल अथॉरिटी ने कोटक को 50 करोड़ रुपये जमा कराने की बात कही है, जिसके बाद कोटक, नोएडा अथॉरिटी और सुपरटेक के बीच एग्रीमेंट किया जाएगा और प्रोजेक्ट में पैसे रखने के लिए एस्क्रो अकाउंट खुलवाया जाएगा.
4 टॉपर में होगा निर्माण
कोटक के प्रस्ताव को नोएडा अथॉरिटी ने हरी झंडी भी दे दी है. नोएडा अथॉरिटी को भी जमीन का बकाया भुगतान एस्क्रो अकाउंट के जरिये ही किया जाएगा. सुपरटेक के सुपरनोवा प्रोजेक्ट में कुल 4 टॉवर का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है. इसमें दिल्ली-एनसीआर के सबसे ऊंचे टॉवर स्पाइरा सहित नोवा ईस्ट, नोवा वेस्ट और एस्ट्रेलिस टॉवर बनाए जाने हैं.
15 हजार खरीदारों का पूरा होगा सपना
सुपरटेक के इस प्रोजेक्ट में घर खरीदने वाले ज्यादातर लोगों को पजेशन दिया जा चुका है, लेकिन इस 4 टॉवर में अभी 15 हजार लागों को और घर मिलने हैं. नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने कहा कि कोटक ने नोएडा अथॉरिटी से अपील की है कि प्रोजेक्ट के बिल्डिंग लेआउट मैप, रजिस्ट्री और एनओसी को मंजूरी दे दी जाए. अगर हम एनओसी देंगे तो मकान खरीदारों को रजिस्ट्री कराने की छूट मिल जाएगी.
Tags: Business news, Property dispute, Supertech Emerald Tower
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 12:48 IST