नई दिल्ली. गुरुग्राम के पॉश इलाके में स्थित DLF के ‘द कैमेलियास’ ने भारत में लग्जरी रियल एस्टेट की नई परिभाषा गढ़ी है. यहां एक अपार्टमेंट की कीमत 100 करोड़ रुपये तक है. देश के टॉप बिजनेसमैन, CEOs, और हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) की पसंद बन चुका यह प्रोजेक्ट अपने आलीशान इंटीरियर्स और बेजोड़ सुविधाओं के लिए जाना जाता है. यहां की हर चीज शान-ओ-शौकत की मिसाल है, जिसे देखने भर से दिल मोह जाता है.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 2014 में जब इस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया गया था, तो कीमत 22,500 रुपये प्रति वर्ग फुट थी. लेकिन आज इसकी कीमत 85,000 रुपये प्रति वर्ग फुट से भी ऊपर पहुंच चुकी है. मतलब 4 गुना हो चुकी है. पहले जो घर लगभग 25-30 करोड़ रुपये में बेचा गया, वही आज 100 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. रियल एस्टेट के जानकार बताते हैं कि दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों और गुड़गांव के पॉश इलाकों के बीच प्राइस गैप अब कम होता जा रहा है.
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक कंटेंट क्रिएटर प्रियम सरस्वत द्वारा शेयर किए गए वीडियो के हवाले से इस प्रोजेक्ट पर एक रिपोर्ट लिखी. प्रियम ने DLF कैमेलियास के अंदर की झलक दिखाने की कोशिश की. उस वीडियो में गुरुग्राम के एक आर्किटेक्ट का घर दिखाया गया, जिसमें लग्जरी और सादगी का अनूठा मेल देखने को मिला. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था, ‘भारत की सबसे महंगी सोसाइटी में मिनिमलिस्टिक घर!’ मिनिलिस्टिक मतलब बहुत ताम-झाम वाला नहीं, बल्कि सामान्य चीजों के साथ सामान्य घर.
72 फुट की कांच की बालकनी
यह अपार्टमेंट दो हिस्सों में बंटा है- एक पब्लिक, जहां मेहमानों का स्वागत होता है, और दूसरा प्राइवेट, जिसमें बेडरूम शामिल हैं. इस घर का सबसे शानदार हिस्सा 72 फीट लंबी कांच से बनी बालकनी है, जिसे एंटरटेनमेंट का केंद्र बनाया गया है. यहां एक डाइनिंग एरिया, औपचारिक बैठक और पारिवारिक बैठकों के लिए एक कोज़ी कॉर्नर भी है. बालकनी से स्विमिंग पूल और हरियाली नजर आती है.
सादगी और विलासिता का संगम
जिस घर का इंटीरियर दिखाया गया, वह डिजाइन सादगीभरा है, लेकिन इसमें क्लासी और स्पेशल फर्निशिंग का इस्तेमाल हुआ है. हल्के रंगों, गमले वाले पौधों और बड़े खुले स्थानों ने इसे और भी आकर्षक बना दिया है.
द कैमेलियास का नाम एशिया के एक बेहद सुंदर पौधे से लिया गया है. DLF के आइकॉनिक प्रोजेक्ट्स ‘द अरालियास’ और ‘द मैग्नोलियास’ की तरह, इस प्रोजेक्ट ने भी दिल्ली-एनसीआर में अल्ट्रा-लग्जरी लिविंग का नया मानक स्थापित किया है.
जल्द लॉन्च होगा ‘द कैमेलियास’ से भी बड़ा प्रोजेक्ट
खबर है कि DLF ने भारत के रियल एस्टेट इतिहास के सबसे महंगे प्रोजेक्ट ‘DLF द डहेलियाज’ को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. यह अल्ट्रा-लग्जरी प्रोजेक्ट गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित होगा. इस परियोजना में 400 रेजिडेंशियल यूनिट्स होंगी, जिनकी कीमतें 80,000 रुपये प्रति वर्ग फुट से शुरू होंगी. औसतन, एक अपार्टमेंट की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये होगी. इस प्रोजेक्ट की कुल संभावित बिक्री मूल्य 34,000 करोड़ रुपये अनुमानित है, जो DLF के Camellias के मूल्य का 2.5 गुना है.
17 एकड़ में फैला यह प्रोजेक्ट 29 टावर ब्लॉक्स में विभाजित होगा, जिनमें 9,500 वर्ग फुट से 16,000 वर्ग फुट तक के रेजिडेंशियल स्पेस उपलब्ध होंगे. यह प्रोजेक्ट लग्जरी के नए मानदंड स्थापित करने के उद्देश्य से लॉन्च किया जा रहा है, जो हाई नेट वर्थ वाले लोगों को आकर्षित करेगा. मौजूदा Camellias, जिसे एक दशक पहले 22,500 प्रति वर्ग फुट की कीमत पर लॉन्च किया गया था, उसकी कीमतें हाल ही में ₹65,000 से ₹85,000 प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गई हैं.
डहेलियाज में 200,000 वर्ग फुट का एक भव्य क्लब हाउस भी शामिल होगा, जो Camellias के क्लब हाउस से काफी बड़ा है. यह इसे लग्जरी बाजार में और भी आकर्षक बनाएगा.
Tags: Property, Property market, Property value
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 09:12 IST