देश के इन 2 शहरों में तेजी से बढ़े प्रॉपर्टी के दाम, विदेशी भी भाव देखकर हैरान

नई दिल्ली. देश में अप्रैल-जून तिमाही में अहम रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की कीमतों में एनुअल ग्रोथ के मामले में मुंबई और दिल्ली दुनिया के 44 शहरों में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं. रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल लेवल पर 44 शहरों में प्रॉपर्टी एनुअल ग्रोथ रेट 2024 कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही में 2.6 प्रतिशत रही जो पिछली तिमाही में 4.1 प्रतिशत थी. मनीला, अप्रैल-जून तिमाही में 26 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ पहले स्थान पर रहा.

मुंबई में घरों की कीमतों में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई और वह दूसरे स्थान पर रही. एक साल पहले की समान अवधि में मुंबई इस सूची में छठे स्थान पर थी. नई दिल्ली 10.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ तीसरे स्थान पर है, जो एक साल पहले समान अवधि में 26वें स्थान पर थी.

ये भी पढ़ें- अमीरों के लिए घर लेकर आया डीडीए, आम आदमी के तो बुकिंग में ही छूट जाएंगे पसीने, ये है कीमत और लोकेशन

इस नंबर पर रहा बेंगलुरु 

बेंगलुरु में घरों के दाम 3.7 प्रतिशत बढ़े और वह सूची में 15वें स्थान पर रहा. सलाहकार ने कहा, ‘‘ देश का सबसे बड़ा आवासीय बाजार होने के नाते प्रमुख आवासीय संपत्तियों की कीमतों में मजबूत वृद्धि देश की समृद्ध आबादी की बढ़ती आकांक्षाओं का एक मजबूत संकेतक है.’’

रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में 2020 से 124 प्रतिशत की वृद्धि के बाद मामूली नरमी देखी गई और इस साल सालाना आधार पर 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई.

Tags: Business news, Own flat, Property investment

Source link