कहां गई महंगाई! सिर्फ एक जिले में बिक गए 6013 करोड़ के मकान, 29% तेजी

हाइलाइट्स

नोएडा और ग्रेनो में जून तिमाही में 6013 करोड़ के मकान बिके. पैसों का यह आंकड़ा पिछले साल से 50 फीसदी से भी ज्‍यादा है. अप्रैल-जून में नोएडा से ज्‍यादा मकान ग्रेनो में बिक चुके हैं.

नई दिल्‍ली. देश में एक तरफ लोग महंगाई का रोना रे रहे हैं तो दूसरी ओर हजारों करोड़ के मकान एक ही जिले में बिक जाते हैं. रियल एस्‍टेट की परामर्श दाता कंपनी स्‍क्‍वायर यार्ड ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि दिल्‍ली से सटे इस जिले में 3 महीने के भीतर ही 6 हजार करोड़ से ज्‍यादा की संपत्ति की बिक्री हुई है. अगर सालाना आधार पर देखा जाए तो यह 29 फीसदी का उछाल है.

यह आंकड़ा है नोएडा और ग्रेटर नोएडा (गौतम बुद्ध नगर जिले) का, जहां अप्रैल-जून तिमाही में आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 8,212 इकाई हो गया है. स्क्वायर यार्ड्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 6,354 इकाई का था. इस तरह नए मकानों की बिक्री में करीब एक तिहाई का उछाल दिख रहा है.

ये भी पढ़ें – मुश्किलों का साथी बना सोना! जरूरतमंदों को दिलाए 7 लाख करोड़, क्‍यों इमरजेंसी में सबसे पहले याद आता है गोल्‍ड

कितने रुपये के बिके मकान
रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवासीय अचल संपत्ति गतिविधियों में जून तिमाही में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. इस दौरान पंजीकरण महानिरीक्षक (आईजीआर) के पास 8,212 आवासीय लेनदेन पंजीकृत हुए. कंपनी ने बताया कि इन लेन-देन का संयुक्त बिक्री मूल्य 6,013 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 59 प्रतिशत ज्‍यादा है. यह सौदों की मात्रा में वृद्धि से कहीं अधिक है.

नोएडा में कम ग्रेनो में ज्‍यादा बिक्री
स्क्वायर यार्ड्स ने कहा कि नोएडा में अप्रैल-जून की अवधि के दौरान 3,200 इकाइयों का पंजीकरण किया गया, जबकि एक साल पहले यह संख्या 2,408 थी. इसी दौरान ग्रेटर नोएडा में आवासीय संपत्तियों के पंजीकरण में 27 प्रतिशत की वृद्धि रही. यहां जून तिमाही में 5,012 घरों का पंजीकरण किया गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 3,946 इकाई थी.

निराला वर्ल्‍ड बिक्री में सबसे आगे
स्क्वायर यार्ड्स ने कहा कि डेवलपर्स के बीच रियल एस्टेट कंपनी निराला वर्ल्ड अप्रैल-जून तिमाही में लेनदेन की संख्या और बिक्री मूल्य, दोनों में सबसे ऊपर रही. टेक जोन -4 (ग्रेटर नोएडा) में इसकी परियोजना निराला एस्टेट 620 इकाइयों के पंजीकरण के साथ सबसे आगे है. इसका बिक्री मूल्य 565 करोड़ रुपये रहा है. इस रियल एस्‍टेट कंपनी ने चालू वित्‍तवर्ष की पहली तिमाही में सबसे ज्‍यादा प्रॉपर्टी बेची है.

Tags: Business news, Property, Property market

Source link