नई दिल्ली. फरवरी 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF जवानों के परिवार की मदद के लिए सरकार के साथ-साथ उद्योग जगत भी साथ आया था. उस समय रियल एस्टेट सेक्टर की शीर्ष संस्था क्रेडाई ने मार्च, 2019 में संकल्प लिया था कि हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ कर्मियों के परिवारों को कम से कम 30 फ्लैट दिए जाएंगे. इसके तहत डेवलपर एटीएस ने 5 परिवारों को फ्लैट देने का वादा किया था और अब इसे पूरा किया है. रियल एस्टेट कंपनी एटीएस होमक्राफ्ट ने शुक्रवार को कहा कि उसने 2019 की शुरुआत में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ कर्मियों के पांच परिवारों को फ्लैट सौंपे हैं.
एटीएस होमक्राफ्ट ने बयान में कहा कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कंपनी ने पुलवामा हमले के शहीदों के पांच परिवारों को फ्लैट का कब्जा दे दिया है. ग्रेटर नोएडा में कंपनी के प्रोजेक्ट ‘एटीएस हैप्पी ट्रेल्स’ में इन परिवारों को उनके नए घर मिले हैं.
ये भी पढ़ें- जमीन बेच दादा जी ने खरीद लिए होते इस कंपनी के 1000 शेयर, तो 7 पुश्तें बैठकर खाती
कंपनी ने कहा- ये सम्मान और सौभाग्य की बात
कंपनी ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि के रूप में मार्च, 2019 में ये फ्लैट देने का संकल्प लिया था. एटीएस ग्रुप के चेयरमैन गीतांबर आनंद ने कहा, ‘‘हमारे जाबांज सैनिकों के परिवारों को घर देना सम्मान और सौभाग्य की बात है, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. इन घरों को देना, उनके सर्वोच्च बलिदान के प्रति हमारी कृतज्ञता का एक छोटा सा प्रतीक है. हमें उम्मीद है कि यह कदम इन परिवारों को कुछ सांत्वना और मजबूती देगा.’’
सोसाइटी में फ्लैट्स की कीमत
एटीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 10 में स्थित एटीएस होमक्राफ्ट हैप्पी ट्रैल्स सोसाइटी में 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 75 लाख रुपये से शुरू होती है. इस सोसाइटी में 2 बीएचके फ्लैट की साइज 1165 स्क्वेयर फीट, 3 बीएचके फ्लैट की साइज 1385 और 1625 स्क्वेयर फीट है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Business news, Own flat, Property investment, Pulwama Terror Attack
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 18:21 IST