Property : एनसीआर के इस शहर में बिका देश का सबसे महंगा पेंटहाउस

नई दिल्ली. गुरुग्राम के डीएलएफ कैमलियास में एक अपार्टमेंट ₹190 करोड़ में बिका है. यह अब तक की सबसे महंगी हाई-राइज कोंडोमिनियम डील मानी जा रही है. 16,290 वर्ग फुट के इस पेंटहाउस ने न केवल एनसीआर बल्कि भारत में भी कीमत प्रति वर्ग फुट कीमत के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इंफो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर ऋषि पार्टी ने इसे खरीदा है. दस्तावेजों के मुताबिक, इस डील पर ₹13 करोड़ की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया और इसे 2 दिसंबर को रजिस्टर्ड किया गया.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म प्रॉपेक्विटी के सीईओ समीर जसूजा का कहना है कि यह भारत में किसी हाई-राइज अपार्टमेंट के लिए अब तक की सबसे ऊंची प्रति वर्ग फुट कीमत है. यह सुपर एरिया के लिए ₹1.2 लाख और कार्पेट एरिया के लिए ₹1.8 लाख प्रति वर्ग फुट के बराबर है. गुरुग्राम की यह डील मुंबई की संपत्तियों की तुलना में काफी आगे है, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में कीमतें सुपर एरिया के आधार पर तय होती हैं, जबकि मुंबई में कार्पेट एरिया के आधार पर.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- बैंकिंग अमेंडमेट बिल पास, बैंक खाते में अब एक की जगह जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी, अनक्‍लेम्‍ड शेयर, बॉन्‍ड भी जाएंगे IEPF में

पहले 1.4 लाख प्रति वर्ग फुट में हुई थी सबसे महंगी डील
गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई के लोढ़ा मालाबार में तीन अपार्टमेंट ₹263 करोड़ में बेचे गए थे, जिनकी कीमत ₹1.4 लाख प्रति वर्ग फुट (कार्पेट एरिया) थी. इसे सबसे महंगी डील माना गया था. रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म जेएलएल के अनुसार, 2024 की पहली छमाही में दिल्ली-एनसीआर ने लग्ज़री रेसिडेंशियल लॉन्च में 64% की हिस्सेदारी हासिल की है. यह दर्शाता है कि अल्ट्रा-लक्ज़री प्रॉपर्टी मार्केट में क्षेत्र की मांग लगातार बढ़ रही है.

गुरुग्राम में ही बनेगा सबसे महंगा रियल एस्‍टेट प्रोजेक्‍ट
देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) जल्द ही गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर देश के सबसे महंगे प्रोजेक्ट “डीएलएफ द डहेलियाज” (DLF The Dahlias) को लॉन्च करने जा रही है. यह प्रोजेक्ट पहले से मौजूद प्रतिष्ठित “कैमेलियाज” (The Camellias) के सामने होगा. द डहेलियाज 17 एकड़ में फैला होगा, जिसमें 29 मंजिला टावर्स होंगे. इन टावर में 400 सुपर-लक्ज़री रेजिडेंस बने होंगे. इन रेजिडेंस का आकार 9,500 से 16,000 वर्ग फुट के बीच होगा, जबकि औसत आकार 11,000 वर्ग फुट रहेगा. इस प्रोजेक्ट का क्लबहाउस करीब 2 लाख वर्ग फुट का होगा, जो कैमेलियाज के क्लबहाउस से दोगुना बड़ा होगा.

Tags: Gurugram news, Property, Real estate

Source link

Leave a Comment