श्रीकृष्ण की धरती पर ‘जमीन ने छुआ आसमान’, 60 लाख वाला प्लॉट बिका 30 करोड़ में

हाइलाइट्स

मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण कर रहा है भूखंडों की ई-नीलामी. पहले दिन 8 प्‍लॉटों की ई-नीलामी में दो भूखंड बहुत ऊंचे रेट पर बिकी. अधिकारियों का मानना है कि ई-नीलामी को फेल करने की साजिश हो रही है.

नई दिल्‍ली. भगवान श्रीकृष्‍ण की धरती वृंदावन में आजकल जमीन के भाव आसमान छूट रहे हैं. इसकी बानगी मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के विभिन्न आवासीय योजनाओं के तहत प्लॉटों की ऑनलाइन नीलामी में देखने को मिला. इस नीलामी में वृंदावन के रुक्मणी विहार स्थित 300 वर्ग गज के एक प्लॉट की बोली 30.15 करोड़ रुपये लगी. इस प्‍लाट का बेस प्राइज केवल 60 लाख रुपये ही था. इतनी ऊंची बोली देखकर एमवीडीए के अधिकारियों का भी सिर चकरा गया. अधिकारियों को इस तरह बेतहाशा बोली लगाने के पीछे साजिश की बू आ रही है. मना जा रहा है कि नीलामी को फेल करने के लिए कुछ लोगों ने जानबूझकर अनाप-शनाप रेट भरे हैं.

इस प्‍लाट के अलावा रुक्मणी विहार के 83 नंबर वाले 288 वर्ग मीटर के प्लॉट पर भी बोलीदाता टूटकर पड़े. 58.32 लाख रुपये वाले इस प्‍लाट की कीमत 19 करोड़ 11 लाख रुपये रुपए तक पहुंचा दी गई. एमवीडीए ने प्‍लाटों की बेतहाशा लगाई गई कीमत पर कहा है कि जिन लोगों ने प्‍लाट्स के लिए सबसे अधिक बोली लगाई है, अगर वो प्‍लाट नहीं लेते हैं तो नीलामी के लिए जमा कराई गई जमानत राशि जब्‍त कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें- नई पहल : कबाड़ में बेचो पुरानी कार, नई गाड़ी लेने पर मिलेगी मोटी टैक्‍स छूट

36 भूखंडों की हो रही है नीलामी
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के विभिन्न आवासीय योजनाओं के तीन दर्जन प्लाट की ऑनलाइन प्रक्रिया गुरुवार से प्रारंभ हुई. पहले दिन 8 प्लाट का ई ऑक्शन हुआ. सभी प्लाट के लिए 889 आवेदक मैदान में है. सूत्रों का कहना आज के 8 प्लाट के बारे में कुछ दिन बाद स्पष्ट हो जायेगा. इनकी ई नीलामी शायद पुन: करानी पड़ेगी.

आ रही है साजिश की बू
प्रॉपर्टी जानकारों का कहना है कि 300 वर्ग गज के प्‍लाट के लिए 30 करोड़ रुपये की बोली लगाना अपने आप में हैरानीजनक है. इन प्‍लाटों को न बिकने देने और ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया को फेल करने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. कुछ लोगों ने अपने जमानत धनराशि की परवाह न करते हुए बेहिसाब रेट भरे हैं.

क्‍या होगा अगर नहीं लेंगे प्‍लाट
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि बोली लगाने वाले आवेदक अगर निर्धारित अवधि में तय कीमत नहीं देंगे तो उनकी जमानत धनराशि जब्त कर ली जाएगी. जरूरत पड़ने पर बोली लगाकर छोड़े गए प्‍लाटों की नीलामी दोबारा की जाएगी.

Tags: Mathura news, Property, Vrindavan

Source link