Tips to Protect Phone Camera : आज के समय में सारी मोबाइल निर्माता कंपनी फोन के कैमरें की क्वालिटी को बढ़ाने में लगी हुई है. मोबाइल कैमरा आने के बाद से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के काम में भी प्रोफेशनल कैमरे की जगह पर मोबाइल कैमरे का यूज हो रहा है. मोबाइल कैमरा यूज लोग इसलिए और कर रहे हैं, क्योंकि प्रोफेशनल कैमरे की तुलना में मोबाइल सस्ता पढ़ जाता है. इसके अलावा फोन को आसानी से यूज भी किया जा सकता है.
लेकिन क्या आपको पता है कि जो मोबाइल कैमरा आपके इतने काम आ रहा है, अंजाने में की गई आपकी छोटी सी गलती का वजह से फोन का कैमरा डैमेज हो सकता है या फिर हमेशा के लिए खराब भी हो सकता है. हम आपको उन चीजों के बारे में जानकारी देंगे, जिन चीजों का अगर ख्याल नहीं रखा गया तो फोन कैमरा हमेशा के लिए डैमेज हो सकता है. तो चलिए उन बातों पर नजर डालते हैं.
फोन कैमरें को डैमेज होने से बचाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
अक्सर देखा रास्ते में देखा जाता है कि लोग लोकेशन ढूंढ ने के लिए GPS का यूज करते हैं. इसके लिए लोग बाइक पर फोन को फिक्स कर लेते हैं. लेकिन उनको नहीं पता होता है कि इससे फोन का कैमरा डैमेज हो सकता है. असल में बाइक या स्कूटी के चलने पर काफी वाइब्रेशन होती है, जिससे कैमरे पर असर पड़ता है. फोन के कैमरे को बचाने के लिए स्पेशल माउंटिंग किट का यूज करें.
इसके अलावा कुछ लोग मोबइल को मिली अच्छी IP रेटिंग की वजह से उसे लेकर पानी में उतर जाते हैं. अगर पानी कैमरे के लेंस तक पहुंच गया तो वो हमेशा के लिए खराब हो जाएगा.
जब कभी भी आप किसी कॉन्सर्ट या किसी लाइव शो में जाएं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि लेजर लाइट के समय फोटो क्लिक न करें. लेजर लाइट की वजह से कैमरे का लेंस खराब हो सकता है.
सूर्य ग्रहण के समय कई लोग फोन कैमरे से फोटो क्लिक करते हैं, जोकि सही नहीं है. इससे लेंस पर असर पड़ सकता है. तेज धूप में भी फोन कैमरे का यूज करने से बचें.
ये भी पढ़ें-
Apple Intelligence के साथ बहुत कुछ होगा खास, ऐप्पल ने रोलआउट किया सबसे बड़ा OS अपडेट