Punjab And Haryana High Court Recruitment 2024 Last Date: कम पढ़ाई के बावजूद अच्छी नौकरी पाने की इच्छा है तो इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सेलेक्शन हुआ तो कुछ समय बाद अच्छे पैसे मिलेंगे. ये वैकेंसी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट, चंडीगढ़ ने काफी समय पहले निकली थी. इनके लिए आवेदन लंबे समय से हो रहा है और अब अप्लाई करने की आखिरी तारीख आ गई है. ऐसे में वे कैंडिडेट जो योग्य होने के बावजूद किसी वजह से अब तक फार्म न भर पाए हों वे तुरंत अप्लाई कर दें.
इस वेबसाइट से भरना है फॉर्म
इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख आज यानी 20 सितंबर 2024 दिन, शुक्रवार है. आज के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा इसलिए फटाफट अप्लाई कर दें ऐसा करने के लिए आपको हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – highcourtchd.gov.in. यहां से आप न केवल इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं बल्कि इनका डिटेल भी जान सकते हैं और आगे के अपडेट भी पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कैट 2024 के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, शाम 5 बजे के पहले भर दें फॉर्म
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से चपरासी के कुल 300 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. आवेदन 25 अगस्त से हो रहे हैं और आज यानी 20 सितंबर फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है. इन पदों की खास बात यह है कि इनके लिए किसी मान्या प्राप्त बोर्ड से आठवीं पास के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें की 12वीं पास से ज्यादा पढ़े कैंडिडेट इन भर्तियों के लिए अप्लाई नहीं कर सकते.
यानी आवेदन के लिए कैंडिडेट का कम से कम आठवीं पास और अधिकतम 12वीं पास होना जरूरी है ज्यादा शैक्षिक योग्यता वाले कैंडिडेट फॉर्म ना भरें. एज लिमिट 18 से 35 साल है.
यह भी पढ़ें: इसरो में निकली नौकरियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, चेक करें जरूरी डिटेल
कैसे होगा सेलेक्शन
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ के इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देंगे. एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जाएगा और दोनों चरण पास करने के बाद ही सेलेक्शन फाइनल होगा.
शुल्क और सैलरी क्या है
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स और दूसरे राज्यों के एससी, एसटी और बीसी कैंडिडेट्स को ₹700 शुल्क देना है. वहीं पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ के एससी, एसटी और बीसी कैंडिडेट्स को ₹600 देना है. सेलेक्शन होने पर महीने की सैलरी 16900 से लेकर 53500 तक है. इस बारे में कोई भी डिटेल जानने के लिए ऊपर बताई गई वेबसाइट समय-समय पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस में निकली ये खास वैकेंसी, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन, इतनी मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI