हैदराबाद: पुष्पा 2 को लेकर तेलंगाना में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. एक पत्रकार ने फिल्म के टिकट रेट्स बढ़ाने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में आरोप लगाया गया कि निर्माताओं ने टिकट कीमतें बढ़ाने के लिए अनुमति ली है, जो कि कानूनी रूप से सही नहीं है. बता दें कि आज इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें तेलंगाना हाई कोर्ट ने कहा कि फिलहाल वे फिल्म की रिलीज को रोकने का आदेश नहीं दे सकते. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद तय की है. साथ ही कोर्ट ने साफ कर दिया है कि इस समय वे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
पुष्पा 2 का खुमार पूरे देश में छाया!
गौरतलब है कि सिर्फ टॉलीवुड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में पुष्पा 2 का क्रेज़ अपने चरम पर है. फैंस बेसब्री से 5 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं. अब तक रिलीज़ हुए पोस्टर, टीज़र और ट्रेलर ने दर्शकों की उम्मीदों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. वहीं, गानों ने भी फिल्म की हाइप को और ज्यादा बढ़ा दिया है.
बता दें कि इस फिल्म की मौजूदा हाइप नॉर्मल नहीं है. साउथ और नॉर्थ के बीच कोई फर्क नहीं बचा है. हर तरफ बस पुष्पा का नाम गूंज रहा है. खास बात ये है कि हिंदी में पहले कभी 6 शो का ट्रेंड नहीं देखा गया था, लेकिन पुष्पा 2 के डिस्ट्रीब्यूटर इसकी मांग कर रहे हैं. यह फिल्म के प्रति फैंस की दीवानगी को दिखाता है. जैसे-जैसे रिलीज़ डेट करीब आ रही है, मेकर्स बैक-टू-बैक प्रमोशन्स से हाइप को और बढ़ा रहे हैं.
प्री-रिलीज़ इवेंट और लंबा रनटाइम
पुष्पा 2 का प्री-रिलीज़ इवेंट यूसुफगुड़ा ग्राउंड्स में आयोजित किया गया है. निर्देशक सुकुमार से दर्शकों को एक और नया रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद है. हालांकि, फिल्म का रनटाइम फैंस के लिए एक चिंता का विषय बन सकता है. बता दें कि 3 घंटे 20 मिनट की इस फिल्म में सीट पर बैठे रहना थोड़ा चुनौतीपूर्ण लग सकता है, लेकिन, सभी को यकीन है कि सुकुमार अपनी मैजिक फिर से दिखाएंगे.
नोट छापने की मशीन बनी Pushpa 2, एडवांस बुकिंग में ‘पुष्पा भाऊ’ का दबदबा, 50 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन
बता दें कि पहले रंगस्थलम भी 3 घंटे लंबी फिल्म थी, जिसे लेकर यही सोचा गया था कि यह ज्यादा लंबी है, लेकिन, उस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 2 का एडिटिंग टेबल पर फुटेज 3 घंटे 40 मिनट का था, जिसे काटकर 20 मिनट कम किया गया है.
Tags: Special Project
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 15:30 IST