नई दिल्ली. दिल्ली से वैष्णो देवी जाना अब और भी आसान होने जा रहा है. इस रूट पर 2 नए रेल ट्रैक बिछाए जाने की तैयारी है. पहला ट्रैक दिल्ली से अंबाला के बीच बिछाया जाएगा. दूसरा ट्रैक अंबाला से जम्मू तक जाएगा. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, अभी इस रूट पर केवल सर्वे किया जा रहा है. रेलवे ने फिलहाल इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. दिल्ली से जम्मू के बीच ट्रेनों की आवाजाही काफी अधिक रहती है. इसमें एक बड़ा हिस्सा कटरा यानी वैष्णो देवी जाने वाले लोगों का रहता है. इसी तरह अंबाला से भी इस रूट पर ट्रेनों का ट्रैफिक अधिक रहता है.
दिल्ली से हर दिन 50 ट्रेनें अंबाला जाती हैं और वहां से 20 ट्रेनें डेली जम्मू के लिए जाती हैं. इस रूट पर ट्रैफिक बढ़ जाने के कारण ट्रेन काफी देर से अपने गंतव्य तक पहुंचती है. नई रेल लाइन के बन जाने से जम्मू के लिए ट्रेनों का रास्ता काफी हद तक साफ हो जाएगा. यह ट्रैक को मौजूदा ट्रैक के पास ही बनाने की तैयारी की जा रही है ताकि लोगों को स्टेशन बदलने में ज्यादा परेशानी न उठानी पड़े.
किया जा रहा सर्वे
अभी इस प्रस्तावित लाइन के लिए सर्वे किया जा रहा है. तीन रेल मंडल को इसका काम सौंपा गया है. 3 मंडल में दिल्ली मंडल, अंबाला मंडल और फिरोजपुर मंडल शामिल है. सर्वे का काम एक प्राइवेट कंपनी के पास है. दिल्ली से जम्मू के बीच 400 किलोमीटर का ट्रैक बिछाया जाएगा.
अभी काफी भीड़-भाड़
फिलहाल इस रूट पर काफी भीड़-भाड़ है जिसकी वजह से एक ट्रेन दूसरी ट्रेन को रास्ता देने में काफी लेट हो जाती है. इससे समय की बर्बादी होती है और यात्रा का टाइम बढ़ जाता है. नए ट्रैक के बिछने से इस समस्या पर लगाम लग सकेगी. हालांकि, अभी सर्वे को रेलवे बोर्ड के पास भेजा जाएगा और उसके बाद ही इस प्लान पर आगे मुहर लग सकेगी.
Tags: Indian railway, Vaishno Devi
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 13:36 IST