IRCTC Tour Package: भारत गौरव ट्रेन से 12 दिनों में करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, बस इतना है किराया

बिहारशरीफ. भारतीय रेलवे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चला रही है. इसी के तहत भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने देश के 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन मात्र 12 दिन में कराने के लिए किफायती पैकेज पेश किया है. यह विशेष यात्रा 5 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगी. इस पैकेज में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourists Train) से 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मौका मिलेगा.

आईएएनएस के मुताबिक, बिहारशरीफ में आईआरसीटीसी पटना के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने बताया कि यह ट्रेन 5 जनवरी 2025 को ओडिशा के झारसुगुड़ा स्टेशन से रवाना होकर देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों और 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी. इस विशेष ट्रेन का मकसद यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक तरीके से तीर्थ स्थलों की यात्रा का अनुभव देना है. यह ट्रेन बिहारशरीफ होते हुए जाएगी.

सस्ते में 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका
संजीव कुमार ने बताया कि इस यात्रा के तहत उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका में नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी में साईं बाबा मंदिर, नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन यात्री कर सकेंगे.

कैसे करें बुकिंग
कुमार ने बताया कि इस 12 दिवसीय यात्रा में स्लीपर क्लास बुकिंग का किराया मात्र 24,330 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

Tags: Best tourist spot, Indian Railways, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places

Source link

Leave a Comment