IRCTC Tour Package: महाकालेश्वर से घृष्णेश्वर तक, भारत गौरव ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, बस इतना है किराया

हाइलाइट्स

सस्ते में 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका. IRCTC ने पेश किया ट्रेन टूर पैकेज. टूर पैकेज सिर्फ 20,590 रुपये से शुरू.

नई दिल्ली. अगर आप सितंबर महीने में ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का प्लान कर रहे हैं तो रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज के तहत महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, भीमाशंकर, त्र्यंबकेश्वर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे.

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस पैकेज की जानकारी दी है. यह टूर पैकेज 11 रात और 12 दिनों का होगा. यह टूर पैकेज 14 सितंबर से 25 सितंबर, 2024 तक चलेगा. इस पैकेज में यात्रियों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourists Train) से सफर करने का मौका मिलेगा. पैकेज की शुरुआत विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन से होगी. इस टूर पैकेज में कुल बर्थ 716 हैं. इनमें स्लीपर के 460, थर्ड एसी के 106 और सेकेंड एसी के 50 बर्थ हैं.



Source link