ट्रेन के टॉयलेट में अब नहीं खत्म होगा पानी, रेलवे ने लगाया हाईटेक सिस्टम

नई दिल्ली. ट्रेनों में अक्सर सफर के दौरान पानी की किल्लत होने लगती है. ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि, भारतीय रेलवे ने ‘एडवांस वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम’ शुरू किया है, जिसे ट्रायल रन के तौर पर ब्रह्मापुत्र मेल एक्सप्रेस में लगाया गया है. इस एडवांस सिस्टम का मकसद ट्रेनों में यात्रियों को लगातार पानी मुहैया कराना है. नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे, ट्रेनों में हाईटेक सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में लगातार काम कर रहा है. इनमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और आईओटी बेस्ड सर्विसेज शामिल हैं. NFR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि वाटर लेवल इंडिकेटर, एक रियल टाइम वाटर मॉनटरिंग सिस्टम है, जिसे कामाख्या रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस की एक रेक पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- चीन से सटकर चलेगी भारत की ट्रेन, 14 सुरंगें और 22 पुल, 110 की स्पीड, डोलेगा ड्रैगन का कलेजा

कैसे काम करेगा ये सिस्टम

इस नए हाईटेक सिस्टम से लगातार पता चलता रहेगा कि ट्रेन के किस कोच के टैंक में कितना पानी बचा है. जैसे ही वाटर लेवल 30 फीसदी से कम होगा तुरंत ही कैरेज कंट्रोल को अलर्ट पहुंच जाएगा. इसके बाद ट्रेन में तैनात स्टाफ को और ट्रेन जहां से गुजर रही है, उसके अगले वाटर फिलिंग स्टेशन को यह सूचना मिल जाएगी.

वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का उपयोग कर ऐसी व्यवस्था की गई है कि अब ट्रेन के डिब्बों में पानी की कमी नहीं होगी. अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो फिर इस सुविधा का विस्तार अन्य ट्रेनों में भी किया जाएगा.

Tags: AC Trains, Business news, Indian Railway news, Latest railway news

Source link