खुशखबरी! सितंबर तक दौड़ती रहेंगी जबलपुर से गुजरने वाली ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

जबलपुर: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया था. यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में शुरू की गई थी. लिहाजा स्पेशल ट्रेन चलने की अवधि समाप्त हो रही थी. लेकिन रेलवे ने यात्रियों को एक बार फिर अचानक तोहफा दिया है. जिसके चलते जबलपुर से गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेन दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर, दानापुर-बेंगलुरु-दानापुर और मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर ट्रेन की अवधि को बढ़ा दिया गया हैं. जिससे हजारों यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा.

दानापुर से सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 09-09 ट्रिप और चलेगी
रेल प्रशासन ने दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को 09-09 ट्रिप विस्तार करने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी होकर जाती हैं. यह ट्रेन अपने पूर्व समय के अनुसार चलती रहेगी.

ट्रेन संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो 25 जुलाई तक चलाई जानी थी. अब 1 अगस्त से 26 सितंबर तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है.

ट्रेन संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 28 जुलाई तक चलाई जानी थी. अब 04 अगस्त से 29 सितंबर तक चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.

मुज़फ़्फ़रपुर से पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पांच-पांच ट्रिप और चलेगी
रेल प्रशासन ने मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन-पुणे-मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को 05-05 ट्रिप विस्तार करने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी होकर गंतब्य को जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन के समय, कोच कंपोजिशन और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ट्रेन संख्या 05289 मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन-पुणे स्पेशल, जो दिनांक 27 जुलाई तक चलाई जानी थी. अब दिनांक 3 अगस्त से 31 अगस्त तक और चलती रहेगी.

ट्रेन संख्या 05290 पुणे-मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन स्पेशल, जो दिनांक 29 अगस्त तक चलाई जानी थी. अब 05 अगस्त से 02 सितम्बर तक और चलती रहेगी.

दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 03245 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 31 जुलाई तक चलनी थी. अब 07 अगस्त को एक ट्रिप और चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है.

ट्रेन संख्या 03246 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 02 अगस्त तक चलाई जानी थी. अब दिनांक 9 अगस्त को एक ट्रिप और चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.

ट्रेन संख्या 03251 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु स्पेशल, जो दिनांक 29 अगस्त तक चलाई जानी थी. अब 04 अगस्त और 05 अगस्त को दो ट्रिप और चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है.

ट्रेन संख्या 03252 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल, जो 31 जुलाई तक तक चलाई जानी थी. अब 6 अगस्त और 7 अगस्त को दो ट्रिप और चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.

ट्रेन संख्या 03259 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 30 जुलाई तक चलाई जानी थी. अब 06 अगस्त को एक ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है.

ट्रेन संख्या 03260 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 01 अगस्त तक चलाई जानी थी. अब दिनांक 08 अगस्त को एक ट्रिप और चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.

ट्रेन संख्या 03247 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 25 जुलाई तक चलाई जानी थी. अब दिनांक 01 अगस्त और 08 अगस्त को दो ट्रिप और चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है.

ट्रेन संख्या 03248 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 27 अगस्त तक चलाई जानी थी. अब 03 अगस्त और 10 अगस्त को दो ट्रिप और चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.

ट्रेन संख्या 03241 दानापुर-सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 26 अगस्त तक चलाई जानी थी. अब 02 अगस्त और 09 अगस्त को दो ट्रिप और चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है.

ट्रेन संख्या 03242 सर एम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 28 अगस्त तक चलाई जानी थी. अब 04 अगस्त और 11 अगस्त को दो ट्रिप और चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.

Tags: Indian Railway news, Jabalpur news, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link