Delhi Metro : 4 साल से मेट्रो लाइन के निर्माण में आ रही दिक्‍कत अब होगी दूर

हाइलाइट्स

एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो के फेज 4 विस्तार का हिस्सा है.खानपुर में निजी भूमि का अधिग्रहण चार साल से अटका हुआ है. अब एलजी ने इसके अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है.

नई दिल्ली. दिल्‍ली मेट्रो के एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के निर्माण की एक बड़ी अड़चन दूर होने जा रही है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दक्षिण दिल्ली के खानपुर में एक भूमि टुकड़े के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. यह निजी भूमि 1,688 वर्ग मीटर है और चार साल पहले दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसके अधिग्रहण की मांग की थी. लेकिन, अब तक यह भूमि दिल्‍ली मेट्रो को नहीं मिली है. भूमि के इस टुकड़े के अधिग्रहण के बाद एरोसिटी-तुगलकाबाद मेट्रो कॉरिडोर का यह महत्वपूर्ण खंड लगभग एक साल के भीतर पूरा हो जाएगा.

एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो के फेज 4 विस्तार का हिस्सा है, जिसकी लंबाई 23.62 किलोमीटर होगी और इसमें 15 स्टेशन होंगे. यह कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह वायलेट लाइन को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से जोड़ेगा, जिससे दक्षिणी दिल्ली के कई नए क्षेत्रों को कनेक्टिविटी मिलेगी. यह कॉरिडोर मार्च 2026 तक संचालन में आने की उम्मीद है. फ़ेज़ 4 के तहत, जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम, मौजपुर-मजलिस पार्क, और तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं. जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर वर्तमान मजेंटा लाइन व मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर पिंक लाइन की विस्तार परियोजना है.

ये भी पढ़ें-   Special Trains : दिवाली और छठ पर घर जाने को नहीं होगी परेशानी, 2950 स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

एयरपोर्ट जाना होगा आसान
एरोसिटी-तुगलकाबाद मेट्रो कॉरिडोर का खानपुर खंड बहुत महत्‍वपूर्ण है. इसके बनने के बाद दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की घनी आबादी वाली कॉलोनियों से हवाई अड्डे और अन्य प्रमुख स्थलों तक यात्रा करना बहुत आसान हो जाएगा. इसके साथ ही मेहरौली-बदरपुर रोड पर हमेशा लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या का भी समाधान हो सकेगा.

इंटरचेंज स्‍टेशन बनाने का भी रास्‍ता साफ
उपराज्यपाल ने डीएमआरसी को आरके आश्रम-मजलिस पार्क और इंद्रप्रस्थ-इंदर लोक कॉरिडोर के लिए इंटरचेंज स्टेशन बनाने की सुविधा हेतु शिक्षा विभाग से 1,600 वर्ग मीटर भूमि के अस्थायी हस्तांतरण को भी मंजूरी दी है. यह भूमि एक साल तक डीएमआरसी के पास रहेगी, जिसके लिए 13.4 लाख रुपये किराए के रूप में दिए जाएंगे.

यह भूमि ईदगाह रोड पर नबी करीम स्टेशन के निर्माण के लिए इस्‍तेमाल में लाई जाएगी, जो भूमिगत स्टेशन होगा. जब निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, तब यह भूमि शिक्षा विभाग को वापस कर दी जाएगी. नबी करीम इंटरचेंज से यात्रियों को आरके आश्रम-मजलिस पार्क और इंद्रप्रस्थ-इंदर लोक कॉरिडोर पर बिना किसी बाधा के यात्रा करने की सुविधा मिलेगी.

Tags: Business news, Delhi Metro, Delhi news

Source link