डीएमआरसी को मिला है 2299 ई-ऑटो चलाने का परमिट. इनमें से 1,183 ई-ऑटो रजिस्टर्ड भी हो गए हैं.इन ऑटो के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
नई दिल्ली. यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कई कदम उठाए हैं. मेट्रो पैसेंजर्स को मेट्रो स्टेशन तक आने और घर जाने में कोई दिक्कत न हो, इसका भी पुख्ता इंतजाम करने में डीएमआरसी जुटा है. ‘लास्ट मील कनेक्टिविटी’ को बढ़ावा देने के लिए डीएमआरसी अब अपने बेड़े में 1100 से ज्यादा ई-ऑटो जोड़ेगा. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की तरफ से डीएमआरसी को 2,299 ई-ऑटो परमिट की मंजूरी मिली है.
कुल 2299 ऑटो में से 1,183 ई-ऑटो रजिस्टर्ड हो गए हैं. रजिस्टर्ड ऑटो में से 857 जनरल और 326 महिलाओं को आवंटित किए गए हैं. अगस्त तक अन्य 1,116 ई-ऑटो रजिस्टर्ड होने की संभावना है. जिनमें 779 जनरल और 337 महिलाओं के लिए आवंटित किए गए हैं.
इन स्टेशनों को होगा फायदा
डीएमआरसी ने ये 1,183 ई-ऑटो छतरपुर, द्वारका, रोहिणी और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में स्थित मेट्रो स्टेशनों पर अपने अधिकृत ऑपरेटरों को ये ई-ऑटो परमिट आवंटित किए हैं. इसका मतलब है कि इन्ही इलाकों में ये इन ऑटो की सुविधा यात्रियों को लेगी.
40 मेट्रो स्टेशनों पर संचालित हो रहे हैं ई-ऑटो
मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशन तक लाने-ले जाने के लिए डीएमआरसी 40 मेट्रो स्टेशनों पर ई-ऑटो की सेवा मुहैया करा रहा है. इन स्टेशनों ई-ऑटो को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट और पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.
यात्रियों को होगी सहूलियत
डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यात्रियों के लिए लास्ट मील कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना दिल्ली मेट्रो के लिए एक प्रमुख मुद्दा है. ई-ऑटो सर्विस को लेकर कुमार ने कहा कि बसें साइज में बड़ी हैं और सभी मेट्रो स्टेशनों के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती हैं, वहीं ई-ऑटो सभी स्टेशनों पर आसानी से जा सकते हैं. विकास कुमार ने कहा कि हम उन कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहे हैं, जो ई-ऑटो उपलब्ध कराएंगी और हमारी जरूरतों के मुताबिक उन्हें संचालित करेंगी.
दिल्ली सरकार भी चला रही हैं बसें
दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों तक दिल्ली सरकार भी बसें चला रही हैं. इन बसों के माध्यम हर रोज बड़ी संख्या में यात्री विभिन्न जगहों से मेट्रो स्टेशन आते हैं और स्टेशन से अपने गंतव्य को जाते हैं.
Tags: Delhi Metro, Delhi Metro News, Railway News
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 11:33 IST