कोडरमा. आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा हेतु 4 अक्टूबर 2024 से 04 जनवरी 25 तक कोडरमा- पारसनाथ- गोमोह के रास्ते ग्वालियर- पुरी के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि अक्टूबर से लेकर जनवरी तक त्यौहार के सीजन एवं ठंड में टूरिस्ट की संख्या बढ़ने से ट्रेन में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. मध्य प्रदेश एवं उड़ीसा की पूरी तक यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे के द्वारा इस रूट पर इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.
दिनांक 04.10.24 से 03.01.25 तक प्रत्येक शुक्रवार को गाड़ी संख्या 01929 ग्वालियर- पुरी स्पेशल ट्रेन ग्वालियर से 13.00 बजे खुलकर शनिवार को 04.10 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी तथा यहाँ से 04.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 05.15 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 05.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 06.00 बजे गोमोह स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 06.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं शनिवार को ही 20.15 बजे पुरी स्टेशन पहुंचेगी .
पुरी- ग्वालियर स्पेशल ट्रेन
दिनांक 05.10.24 से 04.01.25 तक प्रत्येक शनिवार को गाड़ी संख्या 01930 पुरी- ग्वालियर स्पेशल ट्रेन पुरी से 23.45 बजे खुलकर रविवार को 12.30 बजे गोमोह स्टेशन पहुंचेगी तथा यहाँ से 12.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 13.10 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचेगी तथा यहाँ से 13.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 14.08 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी तथा यहाँ से 14.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं सोमवार को ही 09.25 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी.
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 20:33 IST