फेस्टिव सीजन में रेलवे का भरा खजाना, टिकट बेचकर कमाए ₹12,159 करोड़

नई दिल्ली. फेस्टिव सीजन में भले ही आपने ट्रेनों में खचाखच भीड़ की वजह से मुश्किलें झेली हो, लेकिन भारतीय रेलवे (Indian Railways) के लिए ये भीड़ अच्छे हैं. दरअसल, रेलवे ने इस साल 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक के फेस्टिव सीजन के दौरान टिकट बिक्री से 12,159.35 करोड़ रुपये की कमाई की. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में टिकट बिक्री से रेवेन्यू के बारे में जोन वाइज डेटा शेयर किए.

रेल मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 1 सितंबर से 10 नवंबर के बीच 143.71 करोड़ यात्रियों ने ट्रेन से यात्रा की. सेंट्रल जोन में 31.63 करोड़ यात्री आए, जो यात्रियों की सबसे बड़ी संख्या रही. पश्चिमी जोन 26.13 करोड़ यात्रियों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि पूर्वी जोन 24.67 करोड़ यात्रियों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. दक्षिण-पूर्व मध्य जोन में सबसे कम 1.48 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की.

7,663 एडिशनल स्पेशल ट्रेनें चलाई गई
रेलवे ने फेस्टिव सीजन की भीड़ को देखते हुए 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 7,663 एडिशनल स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा की, जो 2023 की इसी अवधि की तुलना में 73 फीसदी ज्यादा है. पिछले साल इस अवधि के दौरान 4,429 एडिशनल स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी.

24 अक्टूबर से 4 नवंबर तक 957.24 लाख यात्रियों ने किया सफर
इन स्पेशन ट्रेन के जरिए 24 अक्टूबर से 4 नवंबर तक दीपावली और छठ के दौरान 957.24 लाख नॉन-सबअर्बन यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन पर पहुंचाया गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 923.33 लाख यात्रियों को यात्रा करवाई गई थी, जो 33.91 लाख यात्रियों की वृद्धि दर्शाता है. अकेले 4 नवंबर को 1.2 करोड़ से अधिक यात्रियों ने ट्रेन से यात्रा की, जिसमें 19.43 लाख रिजर्व और 1.01 करोड़ से अधिक अनरिजर्व नॉन-सबअर्बन यात्री शामिल थे, जो कि 2024 के लिए अब तक की सबसे ज्यादा एक दिन में यात्रियों की संख्या थी. इस महीने की शुरुआत में जारी रेलवे बोर्ड के बयान के अनुसार, यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए 3 नवंबर को 207 और 4 नवंबर को 203 स्पेशन ट्रेन चलाई गईं.

Tags: Ashwini Vaishnaw, Indian railway, Indian Railways

Source link

Leave a Comment