स्‍वर्ण मंदिर और माता वैष्‍णो देवी के लिए चलेंगी स्‍पेशल ट्रेन, यह है रूट और ट

01

गाड़ी संख्या 08293 बिलासपुर-अमृतसर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस क्लोन स्पेशल ट्रेन 02, 06, 09 जुलाई को बिलासपुर स्टेशन से 13.30 बजे चलेगी. और तीसरे दिन 07.15 बजे अमृतसर स्टेशन पर पहुंचेगी. रास्‍ते में यह गाड़ी यह भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, भंडारा रोड, नागपुर, इटारसी, भोपाल, बीना, विरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ नगर, सहारनपुर, अंबाला व जालंधर शहर स्‍टेशन पर रूकेगी.

Source link