स्‍टेशनों में एयरपोर्ट जैसे लाउंज, केवल दो रुपये में मिल सकती है एंट्री!

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है. स्‍टेशनों से लेकर ट्रेनों तक सभी जगह यह प्रयास चल रहा है. इसी कड़ी में रेलवे स्‍टेशनों पर यात्रियों को रुकने के लिए एक्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा दी जा रही है. हाल ही में उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज स्‍टेशन में सुविधा शुरू हुई है. हालांकि यहां पर रुकने के लिए चार्ज देना पड़ता है, लेकिन इस पर मंथन चल रहा है कि क्‍या यहां पर भी एयरपोर्ट जैसी क्रेडिट कार्ड पर एंट्री की सुविधा दी जा सकती है?

रेलवे मंत्रालय देशभर के 1334 छोटे-बड़े स्‍टेशनों को रिडेवलप कर रहा है. इनमें काफी स्‍टेशन एयरपोर्ट जैसे बनाए जा रहे हैं. इस दिशा में काम शुरू हो चुका है. इन स्‍टेशनों में एक्जीक्यूटिव लाउंज भी बनाए जा रहे हैं.

रेलवे टिकट कन्फर्म नहीं होने पर भी कर पाएंगे AC में सफर, फेस्टिव सीजन में घर जाने वालों के लिए गुड न्यूज़

लाउंज पर मिलेंगी ये सुविधाएं

यहां पर यात्रियों के बैठने के लिए सोफो के साथ आरामदायक सोफ़ो (Relaxing sofa) एवं चार्जिंग प्‍वाइंट लगाए गए हैं. यात्री एक्जीक्यूट लाऊंज में निर्धारित शुल्क देकर इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा यात्री एक्जीक्यूट लाऊंज में स्‍नैक्‍स, भोजन, पानी, चाय, कॉफी व पैक्ड आइटम खरीद सकते हैं. वहीं, यहां पर न्यूजपेपर और दवाइयां मिलेंगी.

क्रेडिट कार्ड से एंट्री पर मंथन

मौजूदा समय देश के तमाम एयरपोर्ट पर लाउंज है. इनमें एंट्री करने पर आप दो घंटे तक रह सकते हैं. यहां पर बैठ कर आराम कर सकते हैं. साथ ही खाने पीने के लिए बुफे होता है, इस सुविधा के लिए 1000 रुपये से अधिक चार्ज देना पड़ता है. लेकिन कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड से केवल दो रुपये में एंट्री मिल जाती है और अंदर जाकर कुछ भी भरपेट खा सकते हैं.

भागकर पकड़ी ट्रेन, बैठते ही आ गया टीटी, टिकट मांगने पर यात्री ने दिया ऐसा जवाब, टीटी भी हैरान हो गया फिर…

सुझाव दिया जाएगा

रेलवे मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि लाउंज को आउटसोर्स किया गया है. संबंधित कंपनियों को इस तरह के ऑफर देने के सुझाव दिए जाएंगे. क्‍यों‍कि एयरपोर्ट इतनी महंगी एंट्री होने के बाद क्रेडिट कार्ड से लगभम फ्री हो जाता है, तो स्‍टेशन में भी इस तरह संभव हो सकता है. जिससे अधिक से अधिक यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा.

Tags: IGI airport, Indian railway, Indian Railway news

Source link